Chandauli News: दीपावली को लेकर घर की सफाई कर रही विवाहिता की करंट की चपेट में आकर मौत.
"धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि जगदीशपुर गांव की एक महिला की टेबल फैन में करंट उतरने से मौत हो गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है"
chandauli
5:02 PM, Oct 14, 2025
Share:


मृतका अर्चना क़ी फ़ाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार सुबह करंट की चपेट में आकर एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतक महिला घर में दिवाली त्योहार को लेकर साफ-सफाई कर रही थी। इस दौरान टेबल फैन में उतरे करंट की चपेट में वह आ गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जगदीशपुर गांव निवासी अरविंद मजदूरी करने घर से बाहर गया था। अरविंद की पत्नी 27 वर्षीय अर्चना घर में मौजूद थी। सुबह 10 बजे के आसपास मृतका अर्चना दीपावली को लेकर घर में साफ-सफाई का काम कर रही थी। इस दौरान कमरे में मौजूद टेबल फैन में अचानक करंट उतर आया और अर्चना करंट की चपेट में आ गई और मौके पर अर्चना बेहोश हो गई। परिजन अर्चना को तत्काल धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव निवासी सुभाष राम की बेटी अर्चना की शादी दस साल पहले अरविंद से हुई थी। अर्चना अपने पीछे ढाई साल के बेटे अभिकुमार और 15 महीने के बेटे आदर्श को छोड़ गई हैं। चंदौली जिले के इस संबंध में धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि जगदीशपुर गांव की एक महिला की टेबल फैन में करंट उतरने से मौत हो गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
विज्ञापन
