Chandauli News: पिकअप चालक से लूटी गई लैपटॉप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार.
"सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिकअप चालक से लैपटॉप लूट कांड का खुलासा हो गया है। मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लैपटॉप बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं"
chandauli
7:50 PM, Oct 19, 2025
Share:


सकलडीहा कोतवाली में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव घटना का खुलासा करते हुए
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। चार दिन पहले डेढ़ावल पुलिस चौकी के पास डेढ़गांवा के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक पीकअप को ओवरटेक कर रोका और नई लैपटॉप व 4,500 रुपये धमकी देकर लूट लिए थे। पीकअप चालक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपियों को लैपटॉप व नकदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिससे इलाके में हलचल मची है। आरोपियों में से एक पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की तलाश में था।

विवरण के अनुसार, बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी अब्दुल शेख मसूरी वाराणसी से किराना लादकर अपने पीकअप से घर जा रहे थे। उन्हें तेल कंपनी से दिवाली के उपहार के रूप में सैमसंग का नया लैपटॉप मिला हुआ था। डेढ़गावा के पास मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों ने वाहन को रोका, गेट खुलवाकर चालक को मारपीट व जान से मारने की धमकी दी और डैशबोर्ड पर रखा लैपटॉप व 4,500 रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और शनिवार को डेढ़ावल के पास दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे राहगीरों को लूटकर शौक पूरा करते थे।
विज्ञापन

गिरफ्तार अभियुक्त सूजल सिंह उर्फ गोलू उर्फ प्रधान (ग्राम खोर) और प्रियांशु उर्फ विराट यादव (ग्राम बढ़वलखास) के पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लैपटॉप और 1,200 रुपये बरामद हुए हैं। कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मनोज सिंह, संतोष तिवारी, रोहित, अभिषेक सिंह और अभिलाष यादव शामिल थे।