मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a married woman who was cleaning the house for diwali died due to electric shock

Chandauli News: आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के दौरान 8 नाबालिक बच्चों को किया रेस्क्यू.

"आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि उक्त सभी नाबालिक लड़कों को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गया। रेलवे चाइल्ड लाइन के स्टाफ ने काउंसलिंग की। उक्त सभी नाबालिक लड़कों के परिजनों को उचित माध्यम से सूचना दी गई"

chandauli

6:35 PM, Oct 14, 2025

Share:

Chandauli News: आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के दौरान 8 नाबालिक बच्चों को किया रेस्क्यू.
logo

डीडीयू आरपीएफ थाने में बरामद बच्चों के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर .

चंदौली। आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत मंगलवार को चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 से गाड़ी संख्या 15636 अप ओखा एक्सप्रेस के सामान्य कोच से 8 नाबालिक लड़कों को उतारा गया। सभी नाबालिक लड़कों को अग्रिम कार्यवाही कर रेलवे चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया गया। 
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, उप निरीक्षक निशांत कुमार, साथ स्टाफ, बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर राधेश्याम द्वारा ऑपरेशन आहट/ ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 पर मंगलवार की सुबह 9 बजे गाड़ी संख्या 15636 अप ओखा एक्सप्रेस के सामान्य कोच में 8 नाबालिक लड़के यात्रा करते मिले। लड़कों से नाम और पता पूछे जाने पर दीप वर्मन उम्र 15 वर्ष, विक्रम बर्मन उम्र 16 वर्ष, तपस वर्मन उम्र 16 वर्ष, आर्या उम्र 16 वर्ष, माधव आर्य उम्र 16 वर्ष, रजनीकांत उम्र 17 वर्ष, यह सभी पश्चिम बिहार के बताए। 
वही शुकल मरांडी उम्र 16, मेडा हसदा उम्र 16 वर्ष हसदा जिला चिरंग, असम बताया। पूछताछ में बताया कि हम लोग घर पर बिना बताए स्वेच्छा से अहमदाबाद कपड़े की फैक्ट्री में काम करने जा रहे हैं। किस संबंध में आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि उक्त सभी नाबालिक लड़कों को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गया। रेलवे चाइल्ड लाइन के स्टाफ ने काउंसलिंग की। उक्त सभी नाबालिक लड़कों के परिजनों को उचित माध्यम से सूचना दी गई। उक्त सभी नाबालिक लड़कों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.