Chandauli News: पितरों का तर्पण करने गया जा रहे यात्री की ट्रेन से गिरकर हुई मौत.
जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में आउटर केबिन के पास पोल संख्या 673/35 और 673/31 के बीच अप लाइन पर एक व्यक्ति गिरा हुआ है। इस सूचना पर एसआई स्वतंत्र सिंह पहुंचे। इस दौरान व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे स्पेशल ट्रेन से गया जी पितरों का तर्पण करने जा रहे थे।
chandauli
8:45 AM, Sep 21, 2025
Share:


जीआरपी कोतवाली डीडीयू जंक्शन
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू रेलवे जंक्शन के यार्ड में किसी ट्रेन से गिरकर जितेंद्र कुशवाहा (40) पुत्र अशोक सिंह निवासी सिकंदरपुर माधवगंज ग्वालियर मध्य प्रदेश की मौत हो गई। वह परिवार वालों के साथ गयाजी पितरों का तर्पण करने जा रहा था। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

विज्ञापन
जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में आउटर केबिन के पास पोल संख्या 673/35 और 673/31 के बीच अप लाइन पर एक व्यक्ति गिरा हुआ है। इस सूचना पर एसआई स्वतंत्र सिंह पहुंचे। इस दौरान व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे स्पेशल ट्रेन से गया जी पितरों का तर्पण करने जा रहे थे। जितेंद्र दरवाजे पर खड़ा हो गया। इसी बीच ट्रेन के झटका लेने से वह नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।