मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a passenger going to offer ancestors died after falling from the train

Chandauli News: पितरों का तर्पण करने गया जा रहे यात्री की ट्रेन से गिरकर हुई मौत.

जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में आउटर केबिन के पास पोल संख्या 673/35 और 673/31 के बीच अप लाइन पर एक व्यक्ति गिरा हुआ है। इस सूचना पर एसआई स्वतंत्र सिंह पहुंचे। इस दौरान व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे स्पेशल ट्रेन से गया जी पितरों का तर्पण करने जा रहे थे।

chandauli

8:45 AM, Sep 21, 2025

Share:

Chandauli News: पितरों का तर्पण करने गया जा रहे यात्री की ट्रेन से गिरकर हुई मौत.
logo

जीआरपी कोतवाली डीडीयू जंक्शन

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू रेलवे जंक्शन के यार्ड में किसी ट्रेन से गिरकर जितेंद्र कुशवाहा (40) पुत्र अशोक सिंह निवासी सिकंदरपुर माधवगंज ग्वालियर मध्य प्रदेश की मौत हो गई। वह परिवार वालों के साथ गयाजी पितरों का तर्पण करने जा रहा था। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में आउटर केबिन के पास पोल संख्या 673/35 और 673/31 के बीच अप लाइन पर एक व्यक्ति गिरा हुआ है। इस सूचना पर एसआई स्वतंत्र सिंह पहुंचे। इस दौरान व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे स्पेशल ट्रेन से गया जी पितरों का तर्पण करने जा रहे थे। जितेंद्र दरवाजे पर खड़ा हो गया। इसी बीच ट्रेन के झटका लेने से वह नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.