Chandauli News: चर्चित मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अभिषेक सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित.
Chandauli News: चर्चित मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अभिषेक सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित.
12:00 AM, Jul 29, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर बस स्टैंड पर बीते 01 मई को बस मालिक मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह, पुत्र गुलाब सिंह, निवासी महुवर कला थाना बलुआ पर वाराणसी जोन के एडीजी पियूष मोरदिया ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। घटना के बाद से अभिषेक सिंह फरार है और पुलिस टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।
आपको बता दें कि बीते 01 मई को धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव रोजाना की तरह बस स्टैंड पर हिसाब-किताब करने धानापुर बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने राजकुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। राजकुमार को जबड़े और सिर में गोली लगी। कई गोलियां लगने से मौके पर ही राजकुमार की मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हमलावर हथियार लहराते हुए धानापुर ब्लॉक की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक को देखकर परिजन आक्रोशित हो गए और धानापुर-चहनिया मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही धानापुर थाना प्रभारी महेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही सीओ सकलडीहा भी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मुटुन यादव के छोटे पुत्र विकास यादव की तहरीर पर गोपाल सिंह सहित छह लोगों के नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्याकांड में शामिल बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर कला निवासी अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह, पुत्र गुलाब सिंह, धानापुर थाने में धारा-103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2),351(3)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/317(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।