मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news two youths going to bihar carrying jewelery worth millions were killed by rpf grp

Chandauli News: लाखों के जेवरात लेकर बिहार जा रहे दो युवक चढ़े आरपीएफ जीआरपी के हत्थे.

वाराणसी से जेवरात लेकर युवक जा रहे थे बिहार के बक्सर , जेवरात और युवकों को वाराणसी ले गई आयकर विभाग की टीम,

chandauli

1:49 PM, Aug 8, 2025

Share:

Chandauli News: लाखों के जेवरात लेकर बिहार जा रहे दो युवक चढ़े आरपीएफ जीआरपी के हत्थे.
logo

बरामद चांदी के जेवरात

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन से 18 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए। इस दौरान गहने ले जाने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। गहने बरामदगी की सूचना आयकर विभाग की टीम को दी गई। वाराणसी से आए आयकर विभाग के अधिकारियों ने गहने और पकड़े गए आरोपियों को साथ ले गए। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।

Img

डीडीयू जंक्शन

पिट्ठू बैग में जेवरात लेकर वाराणसी से जा रहे थे बिहार

आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा के लिए संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है। बुधवार की रात नौ बजे एसआई अमरजीत दास और जीआरपी एसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने फुटओवर ब्रिज पर चढ़ते समय दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। दोनों ने पिट्ठू बैग और झोला लिए थे। दोनों को पकड़कर झोले की तलाशी ली गई। तलाशी में चांदी के जेवरात मिले। दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमशः दिलीप कुमार और चंदन कुमार वर्मा, दोनों निवासी- वार्ड नंबर -16 ठाकुर सोनार की गली डुमराव, बक्सर बिहार बताया। बैग और झोला की जांच करने पर 19 पैकेटों में चांदी की पायल, बिछिया, अंगूठी आदि मिले।

विज्ञापन

Img

आरपीएफ थाने में पकड़े गए युवक और बरामद आभूषण के साथ आरपीएफ जीआरपी जवान

आयकर विभाग को आरपीएफ ने जेवरात किया सुपुर्द

दोनों ने बताया कि जेवरात को वाराणसी से लेकर बक्सर बिहार जा रहे हैं। दोनों इस संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके। इस पर इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। वहां से सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय, आयकर अधिकारी राजेश कुमार, दीपक कुमार और गिरधर गोपाल की टीम पहुंची। तौल करने पर जेवरात का वजन 18.89 किलो मिला। इसका मूल्य 10,95,562 रुपये बताया गया। बरामद जेवरात और आरोपियों को आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग वाराणसी की टीम करेगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.