मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a soldier posted at alinagar police station dies in a road accident

Chandauli News: अलीनगर थाने पर तैनात सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत.

चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर, एसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि,

chandauli

9:06 PM, Aug 6, 2025

Share:

Chandauli News: अलीनगर थाने पर तैनात सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत.
logo

मृतक सिपाही वीर बहादुर सिंह यादव की फ़ाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर सिंह यादव की मंगलवार की शाम वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड ब्रिज के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह घायल हो गए। बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज की निजी कार से दोनों वापस भूपौली चौकी लौट रहे थे। जबकि कार सवार कैली गांव निवासी सोनू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह, सिपाही वीर बहादुर और सोनू पांडे के साथ वैगनार कार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी रिंग रोड ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में 32 वर्षीय सिपाही वीर बहादुर सिंह सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर बनी हुई है।

Img

रिंग रोड पर दुर्घटनाग्रस्त दोनों कारें

विज्ञापन

मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के निवासी वीर बहादुर सिंह 2018 बैच के सिपाही थे। लंबे समय से अलीनगर थाने के भूपौली चौकी पर तैनात थे। मृतक की शादी इसी वर्ष नवंबर में तय थी। इस हादसे से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बुधवार की दोपहर मृतक सिपाही का शव चंदौली पुलिस लाइन पहुंचा। पुलिस लाइन में स्व आरक्षी वीर बहादुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगे, अनन्त चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, दिगंबर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी व परिजन उपस्थित रहे। अधिकारियों और परिजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.