Chandauli News: अलीनगर थाने पर तैनात सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत.
चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर, एसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि,
chandauli
9:06 PM, Aug 6, 2025
Share:


मृतक सिपाही वीर बहादुर सिंह यादव की फ़ाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर सिंह यादव की मंगलवार की शाम वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड ब्रिज के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह घायल हो गए। बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज की निजी कार से दोनों वापस भूपौली चौकी लौट रहे थे। जबकि कार सवार कैली गांव निवासी सोनू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह, सिपाही वीर बहादुर और सोनू पांडे के साथ वैगनार कार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी रिंग रोड ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में 32 वर्षीय सिपाही वीर बहादुर सिंह सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर बनी हुई है।

रिंग रोड पर दुर्घटनाग्रस्त दोनों कारें
विज्ञापन
मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के निवासी वीर बहादुर सिंह 2018 बैच के सिपाही थे। लंबे समय से अलीनगर थाने के भूपौली चौकी पर तैनात थे। मृतक की शादी इसी वर्ष नवंबर में तय थी। इस हादसे से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बुधवार की दोपहर मृतक सिपाही का शव चंदौली पुलिस लाइन पहुंचा। पुलिस लाइन में स्व आरक्षी वीर बहादुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगे, अनन्त चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, दिगंबर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी व परिजन उपस्थित रहे। अधिकारियों और परिजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।