मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a speeding uncontrolled dumper truck overturned on children playing on the roadside one child died

Chandauli News: तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटी, एक बच्चे की मौत.

"ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्य में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है"

chandauli

3:06 PM, Dec 25, 2025

Share:

Chandauli News: तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटी, एक बच्चे की मौत.
logo

उतरौत बाजार में पलटी ट्रक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजीत जायसवाल, बबूरी.

चंदौली। बबूरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण के लिए मिट्टी लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खेल रहे मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गए।

Img

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर पहले बिजली के खंभे से टकराया, जिससे खंभा टूट गया, इसके बाद ट्रक पलटते हुए बच्चों पर जा गिरा। मिट्टी और डंपर के मलबे में दबने से करीब 5 वर्षीय शिवांश पुत्र छोटू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

Img

हादसे के बाद मलबे और ट्रक के नीचे अन्य बच्चों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के माने तो डंफर चालक शराब के नशे में था। जिसको पकड़कर आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

विज्ञापन

Img

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनज़र घटनास्थल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Img

ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्य में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.