Chandauli News: तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटी, एक बच्चे की मौत.
"ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्य में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है"
chandauli
3:06 PM, Dec 25, 2025
Share:


उतरौत बाजार में पलटी ट्रक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अजीत जायसवाल, बबूरी.
चंदौली। बबूरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण के लिए मिट्टी लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खेल रहे मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर पहले बिजली के खंभे से टकराया, जिससे खंभा टूट गया, इसके बाद ट्रक पलटते हुए बच्चों पर जा गिरा। मिट्टी और डंपर के मलबे में दबने से करीब 5 वर्षीय शिवांश पुत्र छोटू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद मलबे और ट्रक के नीचे अन्य बच्चों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के माने तो डंफर चालक शराब के नशे में था। जिसको पकड़कर आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनज़र घटनास्थल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्य में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।
