मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news atrocities on hindus in bangladesh demonstration of vishwa hindu parishad

Sonbhadra News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। विहिप काशी प्रांत अध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी ने बताया कि बांग्लादेश में अराजक तत्व बड़े समूहों में एकत्र होकर हिंदू समाज को निशाना बना रहे हैं।घटनाओं को 'अत्यंत निंदनीय' बताते हुए कहा कि इन सब को लेकर केवल हिंदू समाज ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का समाज चिंतित है।

sonbhadra

10:17 PM, Dec 25, 2025

Share:

Sonbhadra News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन.
logo

यह केवल सांकेतिक प्रदर्शन है, इसके बाद हिंदू समाज इसे 'प्रैक्टिकल' में लाने का कार्य करेगा- नरसिंह त्रिपाठी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। विहिप काशी प्रांत अध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी ने बताया कि बांग्लादेश में अराजक तत्व बड़े समूहों में एकत्र होकर हिंदू समाज को निशाना बना रहे हैं।

Img

त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार के संरक्षण में ये तत्व हिंदुओं के व्यापार लूट रहे हैं, हिंदू महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और उन पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि वहां हत्याएं हो रही हैं, और नौजवान बच्चों को पेड़ से लटकाकर मारा जा रहा है या जिंदा जलाया जा रहा है।

उन्होंने इन घटनाओं को 'अत्यंत निंदनीय' बताते हुए कहा कि इन सब को लेकर केवल हिंदू समाज ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का समाज चिंतित है। विहिप और बजरंग दल इन अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से ठोस निर्णय लेने की मांग कर रहे हैं।

Img

नरसिंह त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि अब केवल चेतावनी देने से काम नहीं चलेगा, सरकार को 'आर-पार की लड़ाई' लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो पूरा हिंदू समाज के युवा और बजरंग दल के नेतृत्व में बांग्लादेश की ओर प्रस्थान करेंगे।

Img

यह प्रदर्शन पूरे सोनभद्र जिले में आयोजित किया जा रहा है। बीते दिनों मुख्यालय, रेणुकूट, घोरावल और दुद्धी में प्रदर्शन हुए और आज ओबरा में यह प्रदर्शन किया गया। त्रिपाठी ने कहा कि यह केवल सांकेतिक प्रदर्शन है, इसके बाद हिंदू समाज इसे 'प्रैक्टिकल' में लाने का कार्य करेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.