मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a teenager who went on a scooter ride with friends after lying to his mother became a victim of an accident died during treatment

Chandauli News: मां से झुठ बोलकर दोस्तो के साथ स्कूटी से घुमने गया किशोर दुर्घटना का शिकार, इलाज के दौरान मौत.

"पीडीडीयू नगर के शाहकुटी निवासी आसिफ और सात दोस्त एक स्कूटी व एक बाइक से वाराणसी गए थे। स्कूटी आसिफ चला रहा था, पीछे शिवम, कुणाल और आदित्य बैठे थे, जबकि बाकी तीन बाइक पर सवार थे। मोहनसराय के पास एक पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे चार किशोर घायल हो गए। आसिफ की वाराणसी में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी"

chandauli

7:54 PM, Nov 4, 2025

Share:

Chandauli News: मां से झुठ बोलकर दोस्तो के साथ स्कूटी से घुमने गया किशोर दुर्घटना का शिकार, इलाज के दौरान मौत.
logo

मृतक आसिफ की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.   

चंदौली। चमक-दमक के इस दौर में बच्चे कभी भी गलती कर सकते हैं और उसकी कीमत परिवार को चुकानी पड़ती है। डीडीयू नगर से ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सामने आया। कक्षा 12 का छात्र 17 वर्षीय आसिफ अपनी माँ को कोचिंग जाने की बात कहकर रविवार को दोस्तों के साथ स्कूटी पर बनारस घूमने गया। रास्ते में दुर्घटना में आसिफ और उसके चार साथी घायल हो गए। माँ उसके लौटने की प्रतीक्षा कर रही थी लेकिन आसिफ के घायल होने की खबर मिली। परिजन अस्पताल पहुंचे और बाद में आश्वस्त कर घर भेज दिए गए। पर सोमवार शाम अस्पताल में आसिफ की मौत हो गई। शाम को उसका शव नारायणपुर पैतृक आवास पहुंचा तो परिवार और गांव में कोहराम मच गया। सभी की आंखें नम थीं। बाकी दोस्तों का भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

विज्ञापन

पीडीडीयू नगर के शाहकुटी के रहने वाले आसिफ और सात दोस्त एक स्कूटी व एक बाइक से वाराणसी गए थे। वे सभी रविनगर के एक विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र हैं। बताया गया कि स्कूटी आसिफ चला रहा था, पीछे शिवम, कुणाल और आदित्य बैठे थे, जबकि बाकी तीन बाइक पर थे। मोहनसराय के पास एक पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे चार किशोर घायल हुए। गंभीर रूप से घायल आसिफ को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराकर बाद में परिवार ने निजी चिकित्सालय में रेफर किया, जहां सोमवार शाम चार बजे उसकी मृत्यु हुई। पिता फिरोज खान, माँ जमीला बेगम और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से क्षेत्र में भी शोक की लहर फैली है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.