Chandauli News: बाबा कीनाराम का पूजन अर्चन और सोहर गीत के साथ प्रारम्भ हुआ तीन दिवसीय महोत्सव.
"रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में हर वर्ष बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव विशेष धूमधाम से मनाया गया। अलसुबह ही किनेश्वर महादेव और बाबा कीनाराम की जयकारों के साथ कांवरियों ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट से जल लाकर किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के पश्चात बाबा कीनाराम का पूजन, अर्चन और हवन पूजन हुआ"
chandauli
8:47 PM, Aug 22, 2025
Share:


बाबा कीनाराम
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव समारोह शुक्रवार को कांवरियों द्वारा किनेश्वर महादेव के जलाभिषेक के साथ शुरू हुआ। पहले दिन जलाभिषेक के बाद महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाया गया। मठ में ब्राह्मणों द्वारा पूजन-अर्चन किया गया। क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रामायण और भजन का आयोजन हुआ। पहले दिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे। बाबा कीनाराम इंटर कालेज के सामने मेले में तरह-तरह की दुकानें लगी थीं। बच्चों के मनोरंजन के झूले, चरखी, खिलौने आदि लगे थे। भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही।

सोहर गीत गाती महिलाएं
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में हर वर्ष बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव विशेष धूमधाम से मनाया गया। अलसुबह ही किनेश्वर महादेव और बाबा कीनाराम की जयकारों के साथ कांवरियों ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट से जल लाकर किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के पश्चात बाबा कीनाराम का पूजन, अर्चन और हवन पूजन हुआ। महिला मंडल की रूबी सिंह के नेतृत्व में गांव की महिलाओं द्वारा सोहर गीत के साथ डांस किया गया। क्षेत्रीय और दूर-दराज से आए भजन गायक मटुक सिंह, मोती तिवारी, सतीश पांडेय, सत्यव्रत सिंह द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
विज्ञापन

दर्शन पूजन करते श्रद्धालु
सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ स्नेहा तिवारी, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। वाहनों को मठ परिसर और मेला क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया। मेले में तरह-तरह की मिष्ठान, गुड़हिया, जलेबी, पकौड़ी, चाट, महिलाओं के श्रृंगार की दुकानों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के झूले, चरखी, खिलौनों की दुकानें भीड़ रही थीं।