मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news after a dispute with his wife the young man climbed the high voltage tower the young man took the step when he felt alone

Sonbhadra News: पत्नी से विवाद के बाद युवक हाईवोल्टेज टावर पर चढ़ा, खुद को अकेला महसूस होने पर युवक ने उठाया कदम.

रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर बंतरा गांव में पारिवारिक विवाद से मानसिक रूप से परेशान युवक मनोज पांडे हाईवोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। युवक ने बताया वह अपनी पत्नी से चल रहे लगातार झगड़ों से मानसिक रूप से परेशान था। कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था जिससे अकेला महसूस कर रहा था।

sonbhadra

7:17 PM, Sep 2, 2025

Share:

Sonbhadra News: पत्नी से विवाद के बाद युवक हाईवोल्टेज टावर पर चढ़ा, खुद को अकेला महसूस होने पर युवक ने उठाया कदम.
logo

युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोग रहे सन्न।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर बंतरा गांव में एक युवक मनोज पांडे हाईवोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया। सुबह के समय गांव के बाहर स्थित हाईवोल्टेज लाइन वाले बिजली के खंभे पर मनोज को देख लोगों को पहले लगा कि वह बिजली विभाग का कर्मचारी है। जब मनोज ने ऊंचाई से आत्महत्या की धमकी देनी शुरू की, तो ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। खंभे में करंट होने की वजह से स्थिति नाजुक थी। पुलिस ने युवक से बातचीत कर उसे शांत करने की कोशिश की। पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह पत्नी से चल रहे लगातार झगड़ों से मानसिक रूप से परेशान था।

विज्ञापन

Img

परिवार में कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था। वह खुद को अकेला महसूस कर रहा था। पुलिस ने आधे घंटे में युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की। अब युवक अपने घर पर सुरक्षित है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति पारिवारिक विवाद के चलते हाई टेंशन विद्युत खंभे पर चढ़ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए व्यक्ति को सकुशल नीचे उतार लिया गया है। मामले को लेकर मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.