मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a woman fed up with her husband shoved on the noose children reached the police station to save the mother the woman s life escaped from kotwal s efforts

Chandauli News: पति से तंग महिला फंदे पर झूली, मां को बचाने के लिए थाने पहुंचे बच्चे, कोतवाल के प्रयास से बच गई महिला की जान.

"सकलडीहा कोतवाली के ठीक सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहाँ पति के उत्पीड़न से तंग महिला अपने घर में फंदे से लटक गई। यह देख बच्चे सीधे कोतवाली पहुंचे और माँ को बचाने को लेकर रोने लगे। सकलडीहा कोतवाल अतुल प्रजापति तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों के सहयोग से महिला को फंदे से नीचे उतारा, जिससे उसकी जान बच गई"

chandauli

7:56 PM, Aug 22, 2025

Share:

Chandauli News: पति से तंग महिला फंदे पर झूली, मां को बचाने के लिए थाने पहुंचे बच्चे, कोतवाल के प्रयास से बच गई महिला की जान.
logo

सकलडीहा कोतवाली में पीड़ित महिला को समझाते हुए कोतवाल अतुल प्रजापति पुलिस टीम के साथ।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के ठीक सामने जामा मस्जिद के पास एक मुस्लिम परिवार की महिला पति की प्रताड़ना से तंग होकर फांसी का फंदा बनाकर सीलिंग फैन से लटक गई। यह देख महिला की तीन साल की बेटी अमन और पांच साल का तौसिफ दौड़ते हुए सकलडीहा कोतवाली पहुंचकर कोतवाल से माँ को बचाने की गुहार लगाने लगे। कोतवाल बच्चों की छटपटाहट देख पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ गए। फांसी पर लटकती हुई महिला को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई गई। वहीं पत्नी की तहरीर पर पति को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कवायद की मुस्लिम बंधुओं ने सराहना की।

Img

सकलडीहा कोतवाली में अपने बच्चे के साथ पीड़ित महिला

बिहार के मुडेश्वरी देवी के समीप ओकरी गांव निवासी मुहम्मद हासिम शाह की बेटी अमीना खातून की शादी वर्ष 2015 में कोतवाली गली निवासी टीपू सुल्तान से हुई थी। अमीना खातून के 5 साल का एक बेटा तौसिफ और 3 साल की एक बेटी अनम है। आरोप है कि पति अक्सर नशे में घर पहुंचकर मारता-पीटता है और सब्जी के बजाय बिरयानी की मांग करता है, जिससे अक्सर वह अपनी पत्नी से विवाद करता है। शुक्रवार दोपहर को इसी बात को लेकर विवाद होने पर पत्नी ने क्षुब्ध होकर फांसी का फंदा बनाकर रस्सी के सहारे सीलिंग फैन पर लटक गई। यह देख दोनों बच्चे कोतवाली पहुंचकर माँ को बचाने की गुहार लगाने लगे।

विज्ञापन

Img

सकलडीहा कोतवाली में पीड़ित महिला को समझाते हुए कोतवाल अतुल प्रजापति पुलिस टीम के साथ।

बच्चों को छटपटाते देख कोतवाल अतुल प्रजापति, दरोगा दिनेश कुमार और महिला सिपाही रीमा के साथ दौड़ते हुए घर पहुंचे। संयोग अच्छा रहा कि दरवाज़ा खुला होने पर बिना देर किए महिला को फांसी के फंदे से सकुशल उतार लिया गया। महिला की हालत ठीक होने पर तहरीर लेकर पति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। कोतवाल और पुलिस की संयुक्त तत्परता पर मुस्लिम बंधु और कस्बावासियों ने सराहना की। इस बाबत कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.