मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a woman was cheated of rs 4 35 lakh by posing as an rbi agent the fraudster absconded with the cash in the name of fake gold

Chandauli News: RBI एजेंट बन महिला से कि 4.35 लाख की ठगी, नकली सोने के नाम पर नकदी लेकर जालसाज फरार.

"पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।"

chandauli

7:36 PM, Jan 9, 2026

Share:

Chandauli News: RBI एजेंट बन महिला से कि 4.35 लाख की ठगी, नकली सोने के नाम पर नकदी लेकर जालसाज फरार.
logo

सीसीटीवी कैमरे में कैद जलसाज

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर (चंदौली).
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 मवई मोहल्ला निवासी लक्ष्मीना देवी पत्नी ओमप्रकाश से एक शातिर जालसाज ने खुद को आरबीआई का एजेंट बताकर 4 लाख 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति काफी समय से उनकी दुकान पर आता-जाता था, जिससे परिचय हो गया था। आरोपी खुद को आरबीआई का एजेंट बताता था। इसी दौरान लक्ष्मीना देवी अपनी बेटी की शादी के लिए आभूषण बनवाने की बात कर रही थीं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने बैंक में गिरवी रखे सोने की नीलामी का झांसा दिया और सस्ते दामों पर सोना दिलाने का दावा किया।

Img

आरोपी ने कुछ आभूषण दिखाए, जो पीड़िता और उनके पति को पसंद आ गए। इसके बाद जालसाज आभूषण लेकर उनके घर पहुंचा। बातचीत के बाद पीड़िता और उनके पति ने आरोपी को 4,35,000 रुपये नकद दे दिए। रुपये लेने के बाद जब पीड़िता चाय बनाने के लिए कमरे में गईं और इसी दौरान उनके पति भी किसी काम से अंदर चले गए, तभी मौके का फायदा उठाकर आरोपी नकदी लेकर फरार हो गया। बाद में जब आभूषणों की जांच कराई गई तो वे नकली निकले। पीड़िता ने बताया कि आरोपी का नाम-पता अज्ञात है, केवल उसका हुलिया बताया गया है। घटना के बाद से आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

विज्ञापन

Img

पीड़िता ने पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।नगर क्षेत्र में इस तरह की जालसाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक किसी बड़े जालसाज का खुलासा न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.