मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news theft incident revealed two youths arrested a minor in custody

Chandauli News: चोरी की वारदात का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में.

"सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर 2025 की रात कटसिला स्थित स्टार कार मारुति सुजुकी वर्कशॉप में घुसकर चोरी की थी। चोरी से मिले पैसों को तीनों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को शुक्रवार तड़के 02:35 बजे विकास भवन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।"

chandauli

1:42 PM, Jan 9, 2026

Share:

Chandauli News: चोरी की वारदात का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में.
logo

सदर कोतवाली पुलिस की हिरासत में दोनों आरोपी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई ₹17,000 नकद बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस टीम शुक्रवार की रात संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल कुछ संदिग्ध धूरीकोट की ओर से विकास भवन के पास जीटी रोड अंडरपास की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। 
पूछताछ में उनकी पहचान मनीष यादव (25 वर्ष) और राजन शर्मा (20 वर्ष), निवासी ग्राम झांसी, थाना सदर जनपद चंदौली के रूप में हुई, जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग पाया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की कुल ₹17,000 की नकदी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 26 दिसंबर 2025 की रात कटसिला स्थित स्टार कार मारुति सुजुकी वर्कशॉप में घुसकर चोरी की थी। चोरी से मिले पैसों को तीनों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था।
इस मामले में सदर कोतवाली में मुकदमा संख्या 385/2025 धारा 305(ए), 331(2) एवं बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को शुक्रवार तड़के 02:35 बजे विकास भवन चन्दौली के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद असलम, उपनिरीक्षक बाबूराम यादव और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.