मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a young man arrested with rs 35 lakh cash at ddu junction

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 35 लाख कैश के साथ एक युवक गिरफ्तार.

"आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि युवक प्रयागराज से वाराणसी रुपये की खेप लेकर जा रहा था। वह किसी ट्रेन से डीडीयू स्टेशन उतरा और स्टेशन से बाहर निकल रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया।सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई, बुधवार को विभाग को टीम डीडीयू पोस्ट पहुंची और युवक व बरामद रकम को अपने साथ लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है"

chandauli

6:03 PM, Dec 3, 2025

Share:

news-img
logo

आरपीएफ थाने में मामले का खुलासा करते आरपीएफ और जीआरपी इंस्पेक्टर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर मंगलवार देर रात आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 35,33,760 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। युवक प्रयागराज का निवासी बताया जा रहा है, जो इतने बड़े कैश के साथ वाराणसी जा रहा था। नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज न मिलने पर पूरी रकम के साथ युवक को आयकर विभाग वाराणसी को सौंप दिया गया।

Img

जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम रात लगभग 10 बजे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सीआईबी निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव, एसआई अमरजीत दास, विजय बहादुर राम तथा जीआरपी एसआई संदीप कुमार की टीम जब फुटओवर ब्रिज पर पहुंची, तभी एक व्यक्ति तेज कदमों से चलता हुआ संदिग्ध नजर आया। उसका शरीर अस्वाभाविक रूप से फूला हुआ दिख रहा था।

Img

संदेह होने पर जब टीम ने उसे रोककर तलाशी ली, तो उसकी कमर से मोटी पट्टी बंधी मिली। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पट्टी के अंदर रुपये छिपाए हुए हैं। वह रकम के संबंध में कोई दस्तावेज या प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। उसे तुरंत पोस्ट पर लाकर नकदी की गिनती कराई गई, जिसमें 500 रुपये के 7,055 नोट, 200 रुपये के 31 नोट और 20 रुपये के 3 नोट मिले। कुल रकम 35,33,760 रुपये पाई गई।

विज्ञापन

Img

पकड़े गए युवक ने अपना नाम रत्नेश कुमार वर्मा निवासी रामनगर गंगासियारी, थाना मऊ आइमा, जिला प्रयागराज बताया। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक प्रयागराज से वाराणसी रुपये की खेप लेकर जा रहा था। वह किसी ट्रेन से डीडीयू स्टेशन उतरा और स्टेशन से बाहर निकल रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया।

Img

मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई, जिसके बाद बुधवार को विभाग की टीम डीडीयू पोस्ट पहुंची और युवक व बरामद रकम को अपने साथ लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.