Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 35 लाख कैश के साथ एक युवक गिरफ्तार.
"आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि युवक प्रयागराज से वाराणसी रुपये की खेप लेकर जा रहा था। वह किसी ट्रेन से डीडीयू स्टेशन उतरा और स्टेशन से बाहर निकल रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया।सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई, बुधवार को विभाग को टीम डीडीयू पोस्ट पहुंची और युवक व बरामद रकम को अपने साथ लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है"
chandauli
6:03 PM, Dec 3, 2025
Share:


आरपीएफ थाने में मामले का खुलासा करते आरपीएफ और जीआरपी इंस्पेक्टर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर मंगलवार देर रात आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 35,33,760 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। युवक प्रयागराज का निवासी बताया जा रहा है, जो इतने बड़े कैश के साथ वाराणसी जा रहा था। नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज न मिलने पर पूरी रकम के साथ युवक को आयकर विभाग वाराणसी को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम रात लगभग 10 बजे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सीआईबी निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव, एसआई अमरजीत दास, विजय बहादुर राम तथा जीआरपी एसआई संदीप कुमार की टीम जब फुटओवर ब्रिज पर पहुंची, तभी एक व्यक्ति तेज कदमों से चलता हुआ संदिग्ध नजर आया। उसका शरीर अस्वाभाविक रूप से फूला हुआ दिख रहा था।
संदेह होने पर जब टीम ने उसे रोककर तलाशी ली, तो उसकी कमर से मोटी पट्टी बंधी मिली। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पट्टी के अंदर रुपये छिपाए हुए हैं। वह रकम के संबंध में कोई दस्तावेज या प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। उसे तुरंत पोस्ट पर लाकर नकदी की गिनती कराई गई, जिसमें 500 रुपये के 7,055 नोट, 200 रुपये के 31 नोट और 20 रुपये के 3 नोट मिले। कुल रकम 35,33,760 रुपये पाई गई।
विज्ञापन
पकड़े गए युवक ने अपना नाम रत्नेश कुमार वर्मा निवासी रामनगर गंगासियारी, थाना मऊ आइमा, जिला प्रयागराज बताया। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक प्रयागराज से वाराणसी रुपये की खेप लेकर जा रहा था। वह किसी ट्रेन से डीडीयू स्टेशन उतरा और स्टेशन से बाहर निकल रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया।
मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई, जिसके बाद बुधवार को विभाग की टीम डीडीयू पोस्ट पहुंची और युवक व बरामद रकम को अपने साथ लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
