Chandauli News: कार्तिक पूर्णिमा को दो पट्टीदारों में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा.
"बबुरी में पिछले एक सप्ताह से कानून व्यवस्था गड़बड़ा रही है। इतने में दरोगा स्तर की विवेचना भी अपर पुलिस अधीक्षक को करनी पड़ी। 40 दिनों से लापता व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और लगातार असंतुष्ट फरियादी पुलिस अधीक्षक तक पहुंच रही हैं"
chandauli
8:43 PM, Nov 8, 2025
Share:


मृतक के शव के पास रोते बिलखते परिजन
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी.
चंदौली। शनिवार की शाम बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत भभुआर में फिर तनाव छा गया। कार्तिक पूर्णिमा पर दो पट्टीदारों के बीच हुई झड़प में एक पक्ष का गुलाब गंभीर रूप से घायल हुआ था। पीड़ित ने थाने शिकायत दी तो पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कोरमपुरती कर दी। गुलाब को बीएचयू में भर्ती कराया गया था, जहाँ शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुलाब की मौत से तीन दिन बाद एक बार फिर माहौल गरमा गया। घटना स्थल पर पहुंची बबुरी पुलिस के रवैये से गुस्साए परिजन पुलिस पर टूट पड़े और स्थिति पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई। जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों ने शाहबगंज व चकिया से अतिरिक्त फोर्स बुलाई। सीओ कृष्णमुरारी शर्मा व प्रधानों के सहयोग से मामले को शांत करते हुए कहा गया कि गिरफ्तारी तक पीड़ित के घर पर फोर्स तैनात रहेगी। सीओ के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
विज्ञापन
बबुरी में पिछले एक सप्ताह से कानून व्यवस्था गड़बड़ा रही है। इतने में दरोगा स्तर की विवेचना भी अपर पुलिस अधीक्षक को करनी पड़ी। 40 दिनों से लापता व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है और लगातार असंतुष्ट फरियादी पुलिस अधीक्षक तक पहुंच रही हैं।
