मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news dead body of a youth found after four days in the pond talk of suicide due to family dispute is coming to the fore

Sonbhadra News: चार दिन बाद तालाब में उतराया मिला युवक का शव, पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की बात आ रही सामने.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में एक 45 वर्षीय युवक का शव चार दिन बाद तालाब में उतराया मिला। युवक ने बीते गुरुवार देर शाम पारिवारिक विवाद के बाद तालाब में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

sonbhadra

10:54 AM, Nov 9, 2025

Share:

Sonbhadra News: चार दिन बाद तालाब में उतराया मिला युवक का शव, पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की बात आ रही सामने.
logo

शव देखते ही गांव और परिजनों में मातम का माहौल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में एक 45 वर्षीय युवक का शव चार दिन बाद तालाब में उतराया मिला। युवक ने बीते गुरुवार देर शाम पारिवारिक विवाद के बाद तालाब में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Img

पुलिस के अनुसार, धोबही ग्राम सभा के टोला खड़ेहरी निवासी राजेश भारती (45) पुत्र स्वर्गीय राम जीत गुरुवार देर शाम काम से घर लौटे थे। घर पर परिजनों से उनकी कहासुनी हुई, जिसके बाद राजेश आत्महत्या की धमकी देकर घर से निकल गए। वह लगभग 500 मीटर दूर अक्छोर टोला स्थित मंदिर के पास तालाब के किनारे अपने कपड़े उतारकर तालाब में कूद गए।

आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार सुबह नई बाजार चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद उनकी मदद से तालाब में खोजबीन शुरू की। हालांकि, उस दिन शव का कोई सुराग नहीं मिला और पुलिस वापस लौट गई।

Img

शनिवार को परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां राजेश की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिले तो देर शाम दोबारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर घंटों तालाब में गहन खोजबीन कराई, लेकिन शव का पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों को बिना सफलता के लौटना पड़ा।

Img

रविवार सुबह तालाब के पास टहलने निकले लोगों ने पानी में एक शव उतराया देखा और तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव की पहचान लापता राजेश भारती के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.