Sonbhadra News: चार दिन बाद तालाब में उतराया मिला युवक का शव, पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की बात आ रही सामने.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में एक 45 वर्षीय युवक का शव चार दिन बाद तालाब में उतराया मिला। युवक ने बीते गुरुवार देर शाम पारिवारिक विवाद के बाद तालाब में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
sonbhadra
10:54 AM, Nov 9, 2025
Share:


शव देखते ही गांव और परिजनों में मातम का माहौल
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में एक 45 वर्षीय युवक का शव चार दिन बाद तालाब में उतराया मिला। युवक ने बीते गुरुवार देर शाम पारिवारिक विवाद के बाद तालाब में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के अनुसार, धोबही ग्राम सभा के टोला खड़ेहरी निवासी राजेश भारती (45) पुत्र स्वर्गीय राम जीत गुरुवार देर शाम काम से घर लौटे थे। घर पर परिजनों से उनकी कहासुनी हुई, जिसके बाद राजेश आत्महत्या की धमकी देकर घर से निकल गए। वह लगभग 500 मीटर दूर अक्छोर टोला स्थित मंदिर के पास तालाब के किनारे अपने कपड़े उतारकर तालाब में कूद गए।
आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार सुबह नई बाजार चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद उनकी मदद से तालाब में खोजबीन शुरू की। हालांकि, उस दिन शव का कोई सुराग नहीं मिला और पुलिस वापस लौट गई।
शनिवार को परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां राजेश की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिले तो देर शाम दोबारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर घंटों तालाब में गहन खोजबीन कराई, लेकिन शव का पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों को बिना सफलता के लौटना पड़ा।
रविवार सुबह तालाब के पास टहलने निकले लोगों ने पानी में एक शव उतराया देखा और तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव की पहचान लापता राजेश भारती के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
