मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a young man was attacked by bullies over a dispute over parking the car the victim was left bleeding

Chandauli News: गाड़ी साइड करने के विवाद में युवक पर दबंगो ने किया हमला, पीड़ित लहूलुहान.

"मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी"

chandauli

7:39 PM, Dec 25, 2025

Share:

Chandauli News: गाड़ी साइड करने के विवाद में युवक पर दबंगो ने किया हमला, पीड़ित लहूलुहान.
logo

मुगलसराय कोतवाली पहुंच दबंग के हमले में घायल युवक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.  

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव के पास बीती रात गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए।

Img

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लखमीपुर साईं धाम कॉलोनी निवासी रवि कुमार कार से सहजौर की ओर से लौट रहे थे। जैसे ही वह लोहरा गांव के समीप पहुंचे, तभी वाहन साइड करने को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही आरोप है कि मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने रवि कुमार को घेर लिया और जमकर पिटाई की।

घायल अवस्था में रवि कुमार किसी तरह मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Img

इस संबंध में मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.