Chandauli News: गाड़ी साइड करने के विवाद में युवक पर दबंगो ने किया हमला, पीड़ित लहूलुहान.
"मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
7:39 PM, Dec 25, 2025
Share:


मुगलसराय कोतवाली पहुंच दबंग के हमले में घायल युवक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव के पास बीती रात गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लखमीपुर साईं धाम कॉलोनी निवासी रवि कुमार कार से सहजौर की ओर से लौट रहे थे। जैसे ही वह लोहरा गांव के समीप पहुंचे, तभी वाहन साइड करने को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही आरोप है कि मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने रवि कुमार को घेर लिया और जमकर पिटाई की।
विज्ञापन
घायल अवस्था में रवि कुमार किसी तरह मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इस संबंध में मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
