Chandauli News: जनपद में खत्म हुआ पुलिस का इकबाल, बढ़ा क्राइम का ग्राफ, युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर.
"धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है"
chandauli
10:37 PM, Dec 25, 2025
Share:


घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची पुलिस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। नगवा गांव निवासी 22 वर्षीय मिथिलेश कुमार पर यह हमला उस समय हुआ, जब वह शाम करीब 6:30 बजे शौच के लिए नगवा और सोनहुली गांव के बीच सिवान गया था।हमले में मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही धानापुर पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्वेता तिवारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं और परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।
विज्ञापन
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
