Chandauli News: बिहार विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए 24 लाख 40 हजार कैश लेकर जा रहा था युवक चढ़ा आरपीएफ जीआरपी के हत्थे.
"पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम घनश्याम वर्मा, 28 वर्षीय निवासी मुंशीपुरा, थाना मऊनाथ भंजन, जिला मऊ बताया। युवक रुपए को वाराणसी से बिहार ले जा रहा था और बिहार विधान सभा चुनाव में पैसे बांटने के लिए इस्तेमाल करने वाला था"
chandauli
6:48 PM, Nov 1, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा डीडीयू नगर मंडल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, विभिन्न ट्रेनों की चेकिंग चलाई जा रही थी कि शनिवार को अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस से एक युवक को 24 लाख 40 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया और रुपए के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उसके पास से रुपए से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिया।
जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, रेलवे यात्री पैसेंजर हाल और विभिन्न ट्रेनों की चेकिंग आरपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह जवानों द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि अमृतसर-हावड़ा ट्रेन के कोच एस-1 में एक संदिग्ध व्यक्ति बैग के साथ देखा गया।
युवक के पास जवान पहुंचे और उसकी तलाशी लेने लगे तो बैग रुपए से भरा हुआ मिला। रुपए के बारे में पूछताछ की गई तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ था और रुपए से संबंधित कागजात भी नहीं थे। युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम घनश्याम वर्मा, 28 वर्षीय निवासी मुंशीपुरा, थाना मऊनाथ भंजन, जिला मऊ बताया। युवक रुपए को वाराणसी से बिहार ले जा रहा था और बिहार विधान सभा चुनाव में पैसे बांटने के लिए इस्तेमाल करने वाला था।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद हुए रुपयों के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम थाना पहुंचकर पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति घनश्याम वर्मा उपरोक्त और बरामद रुपयों से भरे काले रंग के पिट्टू बैग को आयकर टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी में दिया गया।
