Sonbhadra News: दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ.
बीजपुर में युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, विशिष्ट अतिथि के पी पाल अपने सह अतिथियों साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर और फीता काटकर शुरुआत कराया। उदघाटन मैच में युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर ने चरगोड़ा पर 25-15, 25-16 से जीत हासिल किया।
sonbhadra
10:23 PM, Nov 8, 2025
Share:


बालीबाल का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दुद्धी हरिराम चेरो द्वारा फीता काटकर किया गया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर में युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, विशिष्ट अतिथि के पी पाल अपने सह अतिथियों साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर और फीता काटकर शुरुआत कराया। उदघाटन मैच युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर और चारगोड़ा के बीच खेला गया जिसमें युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर ने चरगोड़ा पर 25-15, 25-16 से जीत हासिल किया। युवा जन कल्याण सेवा संस्थान के संस्थापक राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ग्रामीण और शहरी लगभग 50 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के सभी लीग मुकाबले नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे।
विज्ञापन
प्रथम दिन ग्रामीण टीम खेलेंगी दूसरे दिन शहरी टीम खेलेगी। दूसरा बेस्ट आफ थ्री मैच युथ क्लब डोडहर और दनुआ के बीच हुआ जिसमे युथ क्लब ने दनुआ को 25/23,32/30 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका में नंदलाल व संजीव सिंह, कमेंटेटर दीपक यादव व रामचरन पनिका ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में युवा जन कल्याण सेवा संस्थान के राजेश वैश्य, श्रीकांत, विष्णु दयाल, रूपेश गुप्ता, राम प्रताप, विरेन्द्र, सालिक राम, रामदयाल, रामरक्षा, बालमुकुंद, लाल बहादुर, शतीस की अहम भूमी रही। इस मौके पर डॉ विनय श्रीवास्तव, रामरतन, राजेश जायसवाल, सुरेन्द्र सिंह, रामनारायण के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।
