मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a youth riding a bike returning from varanasi after seeing dev diwali became victim of a road accident one died

Chandauli News: देव दीपावली देखकर वाराणसी से लौट रहे बाइक सवार युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत.

"देव दीपावली की खुशियां इन तीन दोस्तों के लिए मातम में बदल गईं। बृजेश कुमार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है"

chandauli

12:42 PM, Nov 6, 2025

Share:

Chandauli News: देव दीपावली देखकर वाराणसी से लौट रहे बाइक सवार युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत.
logo

मृतक बृजेश कुमार की फ़ाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया कला गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Img

मृतक बृजेश कुमार (23 वर्ष), रवि कुमार (21 वर्ष) और अजय कुमार (22 वर्ष) वाराणसी में देव दीपावली देखने गए थे। बुधवार की देर शाम लगभग 10:00 बजे ये लोग बाइक से ही वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही बिछिया गांव के पास पहुंचे, तभी एक डंपर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बृजेश कुमार डंपर के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Img

देव दीपावली की खुशियां इन तीन दोस्तों के लिए मातम में बदल गईं। बृजेश कुमार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.