मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news adg warned that if there is liquor smuggling in bihar the grp in charge will be punished

Chandauli News: एडीजी ने दी चेतावनी बिहार शराब तस्करी हुई तो जीआरपी प्रभारी पर गिरेगी गाज.

"एडीजी प्रकाश डी अपराध नियंत्रण, जहरखुरानी से सतर्क रहने, ट्रेनों में नियमित तलाशी और आरपीएफ के साथ समन्वय कर लगातार सीसीटीवी निगरानी रखने पर बल दिया। मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा कड़ी करने, कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के भरपूर उपयोग के निर्देश भी दिए गए"

chandauli

8:04 PM, Nov 7, 2025

Share:

Chandauli News: एडीजी ने दी चेतावनी बिहार शराब तस्करी हुई तो जीआरपी प्रभारी पर गिरेगी गाज.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By:  संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी ने शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर 2 स्थित जीआरपी थाने और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अगर बिहार में शराब तस्करी होने का मामला सामने आया तो सीधे डीडीयू जीआरपी प्रभारी पर गाज गिरेगी। एडीजी ने कहा कि डीडीयू स्टेशन पर 350 से अधिक यात्री ट्रेनें रुकती हैं, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। 

Img

उन्होंने अपराध नियंत्रण, जहरखुरानी से सतर्क रहने, ट्रेनों में नियमित तलाशी और आरपीएफ के साथ समन्वय कर लगातार सीसीटीवी निगरानी रखने पर बल दिया। मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा कड़ी करने, कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के भरपूर उपयोग के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के बाद वे मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना व वरिष्ठ कमांडेंट जथिन बी. राज के साथ हुई बैठक में शामिल हुए। 

विज्ञापन

Img

बैठक में पुष्टि की गई कि डीडीयू मंडल में कई ऐसे जिले आते हैं जहाँ 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए विशेष चौकसी व सख्त सुरक्षा आवश्यक है। कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और निर्देशित किया गया कि यात्री सुरक्षा प्रथम प्राथमिकता है। जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत भी निरीक्षण में मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.