मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news samadhan diwas concluded under the chairmanship of dm sp only one application letter was lying in front of the officials

Chandauli News: डीएम एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस, अधिकारीयों के सामने पड़ा सिर्फ एक प्रार्थना पत्र.

"डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी"

chandauli

9:38 PM, Nov 8, 2025

Share:

Chandauli News: डीएम एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस, अधिकारीयों के सामने पड़ा सिर्फ एक प्रार्थना पत्र.
logo

शहाबगंज खाने में समाधान दिवस में जन समस्या सुनते जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। शनिवार को शहाबगंज थाना परिसर में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे की संयुक्त अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए किए गए इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

Img

समाधान दिवस की विशेष बात यह रही कि पूरे आयोजन के दौरान केवल एक ही प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। यह आवेदन किडिहीरा गांव निवासी दीपक कुमार द्वारा दिया गया था। उन्होंने शिकायत की कि गांव के ही विपक्षी रामजीत राम ने सार्वजनिक गली को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।

Img

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विज्ञापन

Img

वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस प्रकार के जमीन एवं आवागमन से जुड़े विवादों में शीघ्र हस्तक्षेप कर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।

Img

कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक संगम दुबे, रामचंद्र शाही, प्रेम सिंह, लेखपाल सुनील पांडेय, धनंजय जायसवाल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.