Chandauli News: डीएम एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस, अधिकारीयों के सामने पड़ा सिर्फ एक प्रार्थना पत्र.
"डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी"
chandauli
9:38 PM, Nov 8, 2025
Share:


शहाबगंज खाने में समाधान दिवस में जन समस्या सुनते जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। शनिवार को शहाबगंज थाना परिसर में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे की संयुक्त अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए किए गए इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
समाधान दिवस की विशेष बात यह रही कि पूरे आयोजन के दौरान केवल एक ही प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। यह आवेदन किडिहीरा गांव निवासी दीपक कुमार द्वारा दिया गया था। उन्होंने शिकायत की कि गांव के ही विपक्षी रामजीत राम ने सार्वजनिक गली को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस प्रकार के जमीन एवं आवागमन से जुड़े विवादों में शीघ्र हस्तक्षेप कर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक संगम दुबे, रामचंद्र शाही, प्रेम सिंह, लेखपाल सुनील पांडेय, धनंजय जायसवाल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
