Chandauli News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा के एडीएम ने किया औचक निरीक्षण.
"अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने डीएम के निर्देश पर सकलडीहा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक कूड़ा निस्तारण का बेहतर प्रबंध करने को बताया। साथ ही सीएचसी के चिकित्सकों की ओर से निजी अस्पतालों का बायोमेट्रिक कूड़ा निस्तारण की निगरानी रखने को कहा गया। हर हाल में चिकित्सकों द्वारा सरकारी दवा लिखने के लिए निर्देशित किया गया"
chandauli
8:55 PM, Nov 3, 2025
Share:


अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सकलडीहा सीएचसी का निरीक्षण करते हुए, साथ में चिकित्साधिकारी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर सोमवार को करीब तीन बजे अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सकलडीहा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति सहित दवा और ओपीडी की जांच की। इस दौरान सीएचसी सहित अन्य निजी अस्पतालों पर बायोमेट्रिक निस्तारण के बारे में जानकारी ली। चेताया कि किसी भी हाल में बाहर की दवा नहीं लिखी जाए। जांच के दौरान सब कुछ ठीक होने पर चिकित्सकों की प्रशंसा की।
शासन की ओर से लगातार चिकित्सकीय सुविधा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे गांव गिरौव की गरीब महिलाओं और पीड़ितों को समय से उपचार और दवा मिल सके। इसके साथ ही प्रसव, नसबंदी, एक्सरे, जांच, टीकाकरण, हेल्थ वेलनेस सेंटर, एडीशनल पीएससी पर नियमित चिकित्सकों के माध्यम से जांच और परामर्श की सुविधा बराबर मिल सके। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने डीएम के निर्देश पर सकलडीहा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक कूड़ा निस्तारण का बेहतर प्रबंध करने को बताया।
विज्ञापन
साथ ही सीएचसी के चिकित्सकों की ओर से निजी अस्पतालों का बायोमेट्रिक कूड़ा निस्तारण की निगरानी रखने को कहा गया। हर हाल में चिकित्सकों द्वारा सरकारी दवा लिखने के लिए निर्देशित किया गया। समय से गर्भवती महिलाओं की जांच और बच्चों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय यादव, डा. बीके प्रसाद, डा. संजीव जायसवाल, डा. पूजा सिंह, एचईओ रजीनकांत राय, उपेन्द्र, शाहिद अंसारी, क्षितिज सिंह, आरके वर्मा, शेषनाथ यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
