Sonbhadra News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रेफर.
जिले में गुरुवार को एक भयावक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुलिया के पास घटित हुई
sonbhadra
9:45 PM, Dec 25, 2025
Share:


पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
जिले में गुरुवार को एक भयावक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। यह घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुलिया के पास घटित हुई। पुलिस के अनुसार, शाम करीब 6 बजे UP63BK0561 नंबर की पल्सर बाइक पर सवार चार युवक नई बाजार से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहे थे।
अक्षओर पेट्रोल पंप के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद मचे कोहराम के बीच स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने संघन जांच के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मिर्जापुर जिले के राजगढ़ निवासी 20 वर्षीय मनीष शर्मा, 20 वर्षीय रवि शर्मा और 21 वर्षीय शुभम शर्मा के रूप में हुई है।
ये सभी आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं। 19 वर्षीय घायल युवक अविनाश शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वही घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का शव देख कर रो रोकर बुरा हाल हो गया।
क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने घटना की बाबत बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
