मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news administration s crackdown on illegal mineral transportation fir against 5 truck owners challan of 12 trucks seized

Chandauli News: अवैध तरीके से खनिज परिवहन पर चला प्रशासन का डंडा 5 ट्रक मालिकों पर एफआईआर,12 ट्रकों का चालान एक सीज

"खान अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जनपद में किसी भी हाल में अवैध तरीके से परिवहन नहीं करने दिया जाएगा और ना ही अवैध खनन करने दिया जाएगा। लगातार ऐसे अभियान और औचक छापेमारी चलते रहेंगे"

chandauli

2:48 PM, Nov 6, 2025

Share:

Chandauli News: अवैध तरीके से खनिज परिवहन पर चला प्रशासन का डंडा 5 ट्रक मालिकों पर एफआईआर,12 ट्रकों का चालान एक सीज
logo

कार्रवाई के दौरान मौजूद खान अधिकारी पुलिस टीम के साथ

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। जिलाधिकारी चंदौली और पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन पर थाना सैयदराजा पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 5 ट्रक मालिकों और चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, ओवरलोड 12 ट्रकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। जबकि एक ट्रक को सीज किया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया है।

Img

जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान पांच ट्रक पकड़े गए। जो बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट पास के ही बिहार से उत्तर प्रदेश में लाल बालू और मोरम का परिवहन कर रहे थे। यही नहीं, जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ ट्रकों के नंबर प्लेट भी बदले हुए पाए गए थे।

वही चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने 13 ट्रकों को पकड़ा, जो ओवरलोड तरीके से खनिज का परिवहन कर रहे थे। जांच के दौरान पाया गया कि सभी ट्रक ओवरलोड हैं, जिसमें 12 ट्रकों पर चालान की कार्रवाई की गई। जबकि एक ट्रक को वैध दस्तावेज न मिलने पर सीज कर दिया गया। 

Img

खान अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद में किसी भी हाल में अवैध तरीके से परिवहन नहीं करने दिया जाएगा और ना ही अवैध खनन करने दिया जाएगा। लगातार ऐसे अभियान और औचक छापेमारी चलते रहेंगे। कार्रवाई में शामिल टीम में थाना सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर पाण्डेय, खान अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.