Chandauli News: अवैध तरीके से खनिज परिवहन पर चला प्रशासन का डंडा 5 ट्रक मालिकों पर एफआईआर,12 ट्रकों का चालान एक सीज
"खान अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जनपद में किसी भी हाल में अवैध तरीके से परिवहन नहीं करने दिया जाएगा और ना ही अवैध खनन करने दिया जाएगा। लगातार ऐसे अभियान और औचक छापेमारी चलते रहेंगे"
chandauli
2:48 PM, Nov 6, 2025
Share:


कार्रवाई के दौरान मौजूद खान अधिकारी पुलिस टीम के साथ
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। जिलाधिकारी चंदौली और पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन पर थाना सैयदराजा पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 5 ट्रक मालिकों और चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, ओवरलोड 12 ट्रकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। जबकि एक ट्रक को सीज किया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान पांच ट्रक पकड़े गए। जो बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट पास के ही बिहार से उत्तर प्रदेश में लाल बालू और मोरम का परिवहन कर रहे थे। यही नहीं, जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ ट्रकों के नंबर प्लेट भी बदले हुए पाए गए थे।
विज्ञापन
वही चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने 13 ट्रकों को पकड़ा, जो ओवरलोड तरीके से खनिज का परिवहन कर रहे थे। जांच के दौरान पाया गया कि सभी ट्रक ओवरलोड हैं, जिसमें 12 ट्रकों पर चालान की कार्रवाई की गई। जबकि एक ट्रक को वैध दस्तावेज न मिलने पर सीज कर दिया गया।
खान अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद में किसी भी हाल में अवैध तरीके से परिवहन नहीं करने दिया जाएगा और ना ही अवैध खनन करने दिया जाएगा। लगातार ऐसे अभियान और औचक छापेमारी चलते रहेंगे। कार्रवाई में शामिल टीम में थाना सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर पाण्डेय, खान अधिकारी सिद्दार्थ शंकर पाण्डेय और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
