मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news after 25 years of marriage the husband took such a decision the wife of the decision was also surprised

Chandauli News: शादी के 25 साल बाद पति ने लिया ऐसा फैसला की पत्नी भी हो गई हैरान.

*जिले में एक शादी चर्चा का विषय बन गई, शादी के 25 साल बाद पति को जब उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग के मामले की जानकारी हुई तो पति ने अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से वाराणसी के मंदिर में करा दिया. पति के फैसले से पत्नी सहित उसका भी है हैरान रह गया.

chandauli

9:21 PM, Aug 19, 2025

Share:

Chandauli News: शादी के 25 साल बाद पति ने लिया ऐसा फैसला की पत्नी भी हो गई हैरान.
logo

वाराणसी के मंदिर में हुई शादी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में अपनी पत्नी को प्रेमी संग रंगरेलियां मनाते पकड़ने के बाद पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ सोमवार को शादी करा दी. हैरान करने वाली इस घटना सोशल मीडिया की सुर्खिया बन गयी है। वही आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की कमजोर हो रही डोर चिंता का विषय बनती जा रही है.

Img

रीना के गले में वरमाला डालने की तैयारी में सियाराम यादव

आपको बता दें मिर्जापुर के अहरौरा निवासी अरविंद्र कुमार पटेल की शादी 25 साल पहले रीना देवी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटी की शादी भी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है। लोगों के अनुसार पति-पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। रीना देवी  हमीदपुर में किराए के मकान में रहने लगी थी। इसी बीच उसका प्रेम संबंध 50 वर्षीय सियाराम यादव से हो गया। जो रीना के ससुराल के पड़ोसी गांव का है। सियाराम रीना के घर आकर पशु से दूध निकालने का कार्य करता था। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया। इसी बात को लेकर पति पत्नी में बिबाद हो गया।

विज्ञापन

Img

रीना के गले में वरमाला डालता है उसका प्रेमी सियाराम यादव

विवाद बढ़ने के साथ दोनों ने कोर्ट के तलाक की अर्जी दे दी। पत्नी ने पति से गुजारा भत्ता की मांग किया।सोमवार दोपहर पति अरविंद अचानक किराए के मकान पर पहुंचा। जहां पत्नी को प्रेमी संग देख लिया। उसने हंगामा खड़ा करने के बजाय परिजनों और साथियों को बुलाकर सबके सामने पत्नी को प्रेमी के गले में वरमाला डलवा दिया। इसके बाद मंदिर में विधि-विधान से दोनों का विवाह करा दिया गया। रीना देवी का कहना है कि उसकी सियाराम यादव से करीब 20 साल से जान पहचान है। पहले वह छिप कर मिलती थी। अब खुलेआम उनके साथ रह पाएगी। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।वही हमीदपुर के ग्राम प्रधान बिष्णु यादव ने कहा कि हमने गांव में किराए पर दोनों रहते है जिनकी शादी खुद पति के द्बारा सम्पन्न कराया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.