मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news after offering prayers to the rising sun chhath festival of folk faith ended nagar panchayat president also observed fast on chhath festival

Chandauli News: उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के पश्चात लोक आस्था का छठ महापर्व सम्पन्न, नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी किया छठ महापर्व पर व्रत.

"चेयरमैन आभा जायसवाल भी छठ पर्व पर व्रत रही। उदयाचल गामी सूर्य को अराध्य देकर छठ पूजा के साथ ही नगर पंचायत परिसर में सूर्यदेव की स्थापित प्रतिमा का चेयरमैन आभा जायसवाल एवं पति मोहित जायसवाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की"

chandauli

2:56 PM, Oct 28, 2025

Share:

Chandauli News: उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के पश्चात लोक आस्था का छठ महापर्व सम्पन्न, नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी किया छठ महापर्व पर व्रत.
logo

नगर पंचायत सैयदराजा तालाब पर उगते सूर्य को अर्घ्य देते विधायक सुशील सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा. 

चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से आस्था का महापर्व डाला छठ पूजा मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर समापन हुआ। पूजा के दौरान घाटों पर देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। छठ व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ छठ मैया की पूजा-अर्चना की। अर्ध्य देने के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा। सैयदराजा क्षेत्र के बगहीं कुम्भापुर, नौबतपुर, कल्याणपुर, सोगाई, डीलिया, भतीजा, कांटा, धरौली, हलुआ नरहन, परेवा सहित अन्य जगहों पर भी सूर्य उपासना का महापर्व छठ हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Img

छठ व्रतियों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंगलवार की प्रातः ब्रती माताएं एवं बहनें सरोवर, जलाशयों, तालाबों एवं नदी के किनारे बने घाटों पर पहुंचकर घंटों जल में खड़े होकर उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर उपासना, अर्चना कर सुख, समृद्धि की मंगल कामना की। व्रती महिलाएं छठ मैया के गीत सुनाते हुए सुबह सरोवरों एवं नदी व तालाबों के घाटों पर पहुंची और जल में खड़ी हो गईं। जैसे ही भगवान भास्कर की लालिमा दिखाई दी, ब्रती माताएं एवं बहनों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य देने का क्रम जारी रखा। एवं छठ मैया को दीप जलाकर पूजा-अर्चना की।

जिससे नदियों, पोखरा, तालाब, घाटों पर मेले जैसा दृश्य बना रहा। इस दौरान पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रही, वहीं सैयद राजा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ बाढ़ू जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार वालंटियर के साथ डटे रहे। एन.डी.आर.एफ. की टीम गोताखोर नगर पंचायत सरोवर पर चक्रमण करते रहे। नगर पंचायत के सरोवर पर हजारों की संख्या में परिजनों की भीड़ मौजूद रही।

Img

अपर जिला अधिकारी विकास कुमार, सीओ सदर देवेंद्र कुमार, सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय मय फोर्स के साथ तैनात रहे। कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंटी रोमियो महिला पुलिस मौजूद थी। चेयरमैन आभा जायसवाल भी छठ पर्व पर व्रत रही। उदयाचल गामी सूर्य को अराध्य देकर छठ पूजा के साथ ही नगर पंचायत परिसर में सूर्यदेव की स्थापित प्रतिमा का चेयरमैन आभा जायसवाल एवं पति मोहित जायसवाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। संस्कार ओम साईं धर्मार्थ समिति के लोग सहयोग करते रहे। दवा व्यवसायियों के संगठनों ने मेडिकल से संबंधित लोगों की मदद की।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ बाढ़ू जायसवाल, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, राहुल जायसवाल, देवानंद मौर्य उर्फ सोनू, शिवासाव, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, गणेश मद्धेशिया, सुशील कुमार शर्मा, डा. रामआशीष कुशवाहा, डा. दीन दयाल, समाजसेवी मीना सिंह, दिलीप अग्रहरी, आनंद केशरी, अंकित जायसवाल, रवि गुप्ता, रत्नेश चौरसिया, सहित नगर पंचायत के समस्त सभासद और नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.