Chandauli News: तीन दशक बाद सकलडीहा को मिली मुंसफी न्यायालय की सौगात, जिला जज ने न्यायालय भवन और कमरों का किया निरीक्षण.
"तहसील भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 20 अक्टूबर 1994 को किया था। इससे पहले तहसील डायट परिसर में संचालित थी और 2001 में नया भवन बनकर चालू हुआ। उसके बाद अधिवक्ताओं ने चकिया व सदर की तरह सकलडीहा में भी मुंसिफ़ी अदालत चलाने की मांग उठाई और कई बार धरना-प्रदर्शन किए"
chandauli
7:22 PM, Nov 7, 2025
Share:


जिला जज दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी को उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव भवन की जानकारी देते हुए
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा तहसील में तीन दशक बाद मुंसिफ़ी न्यायालय संचालित करने का मार्ग साफ हो गया। शुक्रवार को जिला जज दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी ने सकलडीहा बार एसोसिएशन की मांग पर तहसील भवन और कमरे निरीक्षण किए। एसडीएम कुंदन राज कपूर व तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने इन्हें भवन का परिचय कराया। जिला जज ने भवन देखकर सेंट्रल नाजिर को न्यायालय संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। अधिवक्ताओं ने जिला जज, एसडीएम व तहसीलदार का मालाफूल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।
तहसील भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 20 अक्टूबर 1994 को किया था। इससे पहले तहसील डायट परिसर में संचालित थी और 2001 में नया भवन बनकर चालू हुआ। उसके बाद अधिवक्ताओं ने चकिया व सदर की तरह सकलडीहा में भी मुंसिफ़ी अदालत चलाने की मांग उठाई और कई बार धरना-प्रदर्शन किए।
विज्ञापन
लंबी मांग के बाद बार के प्रयासों पर जिला जज ने निरीक्षण की सहमति दी और तहसील पहुंचकर दूसरी मंजिल सहित कोर्ट, नज़रात, शौचालय व अतिरिक्त कक्ष देखकर संतोष व्यक्त किया। जिला जज व अधिकारियों की सहमति से सेंट्रल नाजिर अश्वनी कुमार सिंह को न्यायालय संचालन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बार अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, महामंत्री रामराज यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त की।
