मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news after three decades sakaldiha got the gift of munsafi court district judge inspected the court building and rooms

Chandauli News: तीन दशक बाद सकलडीहा को मिली मुंसफी न्यायालय की सौगात, जिला जज ने न्यायालय भवन और कमरों का किया निरीक्षण.

"तहसील भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 20 अक्टूबर 1994 को किया था। इससे पहले तहसील डायट परिसर में संचालित थी और 2001 में नया भवन बनकर चालू हुआ। उसके बाद अधिवक्ताओं ने चकिया व सदर की तरह सकलडीहा में भी मुंसिफ़ी अदालत चलाने की मांग उठाई और कई बार धरना-प्रदर्शन किए"

chandauli

7:22 PM, Nov 7, 2025

Share:

 Chandauli News: तीन दशक बाद सकलडीहा को मिली मुंसफी न्यायालय की सौगात, जिला जज ने न्यायालय भवन और कमरों का किया निरीक्षण.
logo

जिला जज दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी को उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव भवन की जानकारी देते हुए

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

  Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा तहसील में तीन दशक बाद मुंसिफ़ी न्यायालय संचालित करने का मार्ग साफ हो गया। शुक्रवार को जिला जज दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी ने सकलडीहा बार एसोसिएशन की मांग पर तहसील भवन और कमरे निरीक्षण किए। एसडीएम कुंदन राज कपूर व तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने इन्हें भवन का परिचय कराया। जिला जज ने भवन देखकर सेंट्रल नाजिर को न्यायालय संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। अधिवक्ताओं ने जिला जज, एसडीएम व तहसीलदार का मालाफूल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।

Img

तहसील भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 20 अक्टूबर 1994 को किया था। इससे पहले तहसील डायट परिसर में संचालित थी और 2001 में नया भवन बनकर चालू हुआ। उसके बाद अधिवक्ताओं ने चकिया व सदर की तरह सकलडीहा में भी मुंसिफ़ी अदालत चलाने की मांग उठाई और कई बार धरना-प्रदर्शन किए। 

विज्ञापन

Img

लंबी मांग के बाद बार के प्रयासों पर जिला जज ने निरीक्षण की सहमति दी और तहसील पहुंचकर दूसरी मंजिल सहित कोर्ट, नज़रात, शौचालय व अतिरिक्त कक्ष देखकर संतोष व्यक्त किया। जिला जज व अधिकारियों की सहमति से सेंट्रल नाजिर अश्वनी कुमार सिंह को न्यायालय संचालन के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बार अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, महामंत्री रामराज यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने खुशी व्यक्त की।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.