मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news allegation of fake possession of gram sabha land current pradhan complained to the district magistrate against the former pradhan

Chandauli News: ग्रामसभा की जमीन पर फर्जी कब्जे का आरोप, मौजूदा प्रधान ने पूर्व प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी से की शिकायत.

"ग्रामवासियों का कहना है कि ग्रामसभा की जमीन किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे गांव की साझा धरोहर है; ऐसे कब्जे से गांव की सामुदायिक व्यवस्था नष्ट हो जाएगी"

chandauli

7:31 PM, Nov 7, 2025

Share:

Chandauli News: ग्रामसभा की जमीन पर फर्जी कब्जे का आरोप, मौजूदा प्रधान ने पूर्व प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी से की शिकायत.
logo

कांवर में जमीन को दिखाते राम ललित राम

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। चहनियाँ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कांवर में ग्रामसभा की जमीन पर कथित फर्जी कब्जे का मामला बढ़ता जा रहा है। मौजूदा प्रधान धीरज सिंह ने पूर्व प्रधान कपिलदेव सिंह पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी चंदौली को प्रार्थना पत्र देकर उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है। धीरज सिंह का कहना है कि पूर्व प्रधान ने ग्रामसभा की सार्वजनिक जमीन गाटा संख्या 595/596 को मृतक शामू राम और रामसूरत राम के नाम दिखाकर दाखिल‑खारिज में कूटरचना की और भूमि अपने परिवार के कब्जे में ले ली। यह जमीन लंबे समय से गांव के सामुदायिक उपयोग में रही है। विवादित भूखंड में नवीन परती और अंबेडकर पार्क की जमीन भी शामिल है। आरोप है कि करीब 20 वर्ष पहले 595‑घ अपनी निजी जमीन के रूप में बेचने के बाद पूर्व प्रधान ने ग्रामसभा की भूमि को भी निजी बताकर रिंकू देवी पत्नी महेंद्र प्रसाद के नाम फर्जी बैनामा कराया। ग्रामीणों और वर्तमान प्रधान के विरोध पर उन्हें धमकियाँ दिए जाने का भी आरोप है।

ग्रामीणों ने न्यायालय में वाद दायर किया है जिसकी सुनवाई जारी है। धीरज सिंह व प्रभावित पक्ष ने बैनामा रद्द करने और फर्जी क्रय‑विक्रय कराने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने फर्जी दाखिल‑खारिज व बैनामा तुरंत निरस्त कर ग्रामसभा की जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की भी मांग की। ग्रामवासियों का कहना है कि ग्रामसभा की जमीन किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे गांव की साझा धरोहर है; ऐसे कब्जे से गांव की सामुदायिक व्यवस्था नष्ट हो जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.