Chandauli News: मिशिनरी स्कूल में बिना अनुमति धन संग्रह का आरोप, विश्व हिन्दू परिषद ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन.
"वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल को अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी"
chandauli
11:07 AM, Dec 12, 2025
Share:


अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते विश्व हिंदू परिषद के लोग
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। डीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के हिंनौली गांव स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधन पर नाबालिग विद्यार्थियों से बिना अभिभावकों की पूर्व अनुमति के धन संग्रह करवाने का गंभीर आरोप लगा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल द्वारा प्रत्येक छात्र को 20 पन्नों की एक बुक घर ले जाने के लिए अनिवार्य रूप से दी गई, जिसकी कीमत 20×20 = 400 रुपये निर्धारित की गई। यह राशि छात्रों से ‘कटिंग रसीद’ के माध्यम से अनिवार्य रूप से जमा कराने का निर्देश दिया गया।
अभिभावकों का आरोप है कि धन संग्रह की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और कुछ परिवारों द्वारा इसे लेकर आपत्ति भी जताई गई। वहीं, कुछ अभिभावकों ने आशंका व्यक्त की है कि इस प्रकार के अभियानों के नाम पर आर्थिक सहयोग जुटाया जाता है, जिससे समाज में अनावश्यक भ्रम और चिंता की स्थिति बन रही है।
विज्ञापन
इन्हीं मुद्दों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, चंदौली की टीम ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे प्रकरण की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। टीम ने कहा कि स्कूल द्वारा छात्रों पर किसी प्रकार का आर्थिक या मानसिक दबाव डाला गया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
