मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news amrit bharat express will run as a weekly train from 25 september

Chandauli News: 25 सितंबर से साप्ताहिक ट्रेन के तौर पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस.

"पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि फारबिसगंज, पूर्णिया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू नगर, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरंबूर, काटापाड़ी के रास्ते जोगबनी और ईरोड के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा"

chandauli

7:12 PM, Sep 16, 2025

Share:

Chandauli News: 25 सितंबर से साप्ताहिक ट्रेन के तौर पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के जोगबनी और ईरोड के बीच शुरू हुई अमृत भारत एक्सप्रेस 25 सितंबर से साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलेगी। ईरोड से चलकर 67 घंटे में जोगबनी पहुंचेगी। शुक्रवार को रेलवे की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके पूर्व 15 सितंबर को जोगबनी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल की शुरुआत की थी। इसके चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि फारबिसगंज, पूर्णिया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू नगर, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेरंबूर, काटापाड़ी के रास्ते जोगबनी और ईरोड के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा।

नियमित रूप से गाड़ी संख्या 16601 ईरोड से 25 सितंबर प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 08:10 बजे खुलकर 11:55 बजे काटपाडी, 13:45 बजे पेरंबूर सहित होते हुए शनिवार की सुबह 05:35 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर 09:30 बजे पाटलिपुत्र, 10:25 बजे हाजीपुर, 12:10 बजे बरौनी, 16:05 बजे कटिहार, 16:40 बजे पूर्णिया, 17:13 बजे अररिया कोर्ट, 17:50 बजे फारबिसगंज रुकते हुए शाम 19:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 16602 जोगबनी ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस 28 सितंबर से प्रत्येक रविवार को जोगबनी से शाम 15:15 बजे खुलकर सोमवार की सुबह 05:15 बजे पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां से चलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार की सुबह 07:20 बजे ईरोड पहुंचेगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.