purvanchal/न्यूज़/chandauli news an uncontrolled pickup vehicle overturned on the bike riding mother and son painful death of mother son 04082025 uxg4lX

Chandauli News: बाइक सवार माँ-बेटे पर पलटी अनियंत्रित पिकअप वाहन, माँ-बेटे की दर्दनाक मौत.

Chandauli News: बाइक सवार माँ-बेटे पर पलटी अनियंत्रित पिकअप वाहन, माँ-बेटे की दर्दनाक मौत.

12:00 AM, Jun 9, 2025

Share:

Chandauli News: बाइक सवार माँ-बेटे पर पलटी अनियंत्रित पिकअप वाहन, माँ-बेटे की दर्दनाक मौत.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास चकिया-मुगलसराय मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के धक्के से बाइक पर सवार महिला तथा उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव निवासी ममता देवी 30 वर्ष अपने चार वर्षीय बेटे दक्ष के साथ चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ किसी कार्यक्रम में आई थी। सोमवार की दोपहर ममता देवी अपने बेटे दक्ष को लेकर अपने पिता 55 वर्षीय दधिबल के साथ बाइक से अपने घर जमालपुर जा रही थी। मुगलसराय-चकिया मार्ग पर पकड़ी गांव के पास जैसे ही बाइक सवार पहुंचे,

सामने से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वाहन बाइक पर पलट गया, जिससे बाइक पर बैठी ममता देवी और उनका पुत्र दक्ष पिकअप के नीचे दब गए। घटना में मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे दधिबल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौका देख पिकअप वाहन चालक घटनास्थल पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

विज्ञापन

सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वाहन को बरामद करते हुए फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।

वहीं घायल दधिबल मौर्य को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घायल का हाल जानने विधायक कैलाश खरवार आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चकिया मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, शहाबगंज मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा सहित कई लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.