Chandauli News: पत्नी की नसबंदी कराने से नाराज पति ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जमकर हंगामा.
"शहाबगंज पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को शांत कराया। काफी समझाने-बुझाने के बाद चंद्रकला ने नसबंदी नहीं कराने का निर्णय लिया। पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह विवाद शांत हुआ"
chandauli
10:45 PM, Nov 6, 2025
Share:


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा करते महिला के पति को समझाते शहाबगंज थानाध्यक्ष
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: रतीश कुमार, शहाबगंज.
चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला नसबंदी कराने के लिए अस्पताल पहुँची। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, सकलडीहा थाना क्षेत्र के सेवखर गांव निवासी सतीश की शादी बनारसिया गांव की चंद्रकला के साथ हुई थी। गुरुवार को चंद्रकला अपने मायके बनरसिया से नसबंदी ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुँची थी। इसी दौरान किसी तरह जानकारी मिलने पर सतीश भी मौके पर पहुँच गया। पत्नी को ऑपरेशन थिएटर की ओर जाते देख सतीश ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल कर्मियों से तीखी नोकझोंक करने लगा।
विज्ञापन
मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची शहाबगंज पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को शांत कराया। काफी समझाने-बुझाने के बाद चंद्रकला ने नसबंदी नहीं कराने का निर्णय लिया। पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह विवाद शांत हुआ। स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
