Chandauli News: अपनी दुर्दशा पर आंशु बहा रहा है पशु आश्रय केंद्र, सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे मवेशी.
"इस संदर्भ में जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश कुशवाहा ने कहा कि केंद्र पर दो चपरासियों को नियुक्त किया गया है। अगर वे कार्यों में लापरवाही करते हैं और केंद्र पर अव्यवस्था है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
12:26 PM, Sep 11, 2025
Share:


बदहाल हालत में खखड़ा गांव स्थित पशु आश्रय केंद्र
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के खखड़ा गांव में मवेशियों की सुरक्षा और उनके भरण-पोषण के लिए बना पशु आश्रय केंद्र बदहाल स्थिति में है। केंद्र पर भारी गंदगी और कीचड़ से चारों ओर अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। वहीं, मवेशियों की देखभाल करने वाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं रहता। पशुओं के लिए पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है, जिसके कारण आए दिन कई मवेशियों की मौत हो रही है।

बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार छुट्टा और बेसहारा पशुओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। शासन की योजना के तहत ऐसे पशुओं की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित पनाह देने के लिए पशु आश्रय केंद्रों की स्थापना जगह-जगह की गई है। लेकिन इस पशु आश्रय स्थल की स्थिति देखकर हर किसी का दिल दहल उठता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस केंद्र को गांव से दूर सिवान में बनाया गया है। केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई पक्का मार्ग नहीं है। बरसात के इस मौसम में केंद्र की स्थिति और भी विकट हो गई है।

विज्ञापन
परिसर में चारों ओर कीचड़ भर जाने से पशु और अधिक दुर्दशा के शिकार हैं। मवेशियों के लिए चारा और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। भूख-प्यास से व्याकुल पशु धीरे-धीरे दम तोड़ने को मजबूर हैं। कच्चे और कीचड़ भरे मार्ग में बीमार मवेशियों के इलाज के लिए डॉक्टर तक केंद्र पर जाना उचित नहीं समझते। जबकि कागज पर यहां की सारी व्यवस्थाएं अप-टू-डेट दिखाई जा रही हैं। लापरवाही के चलते केंद्र पर आए दिन पशु चारा, पानी, रखरखाव और इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।

जिला प्रशासन पूरी तरह से इस समस्या से अंजान बना हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो पशु आश्रय केंद्र बनाने का शासन का उद्देश्य विफल हो जाएगा, और यह केवल दिखावे की योजना बनकर रह जाएगी। इस संदर्भ में जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश कुशवाहा ने कहा कि केंद्र पर दो चपरासियों को नियुक्त किया गया है। अगर वे कार्यों में लापरवाही करते हैं और केंद्र पर अव्यवस्था है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।