मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news anjani singh gave best wishes on the new year 2026 appealed to maintain social harmony

Chandauli News: नूतन वर्ष 2026 पर अंजनी सिंह ने दी शुभकामनाएं, कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील.

"अंजनी सिंह ने सभी जनपदवासियों को नूतन वर्ष 2026 की अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के घर-आंगन में खुशहाली आए और सबका मंगल हो"

chandauli

11:40 PM, Dec 31, 2025

Share:

Chandauli News: नूतन वर्ष 2026 पर अंजनी सिंह ने दी शुभकामनाएं, कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील.
logo

जिला पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। अंग्रेजी कैलेंडर के नूतन वर्ष 2026 के शुभारंभ पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने जनपद चंदौली की समस्त सम्मानित जनता जनार्दन को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने ईश्वर से कामना की कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

इस अवसर पर अंजनी सिंह ने जनता से सादर अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लोभ, अहंकार, वहम या चुनावी राजनीति के कारण आपसी सामाजिक रिश्तों का अपमान और अनादर न करें। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति से मिलने वाला रुतबा और खुशहाली क्षणिक होती है, लेकिन राजनीतिक लोभ में आकर किया गया रिश्तों का अनादर जीवनभर सामाजिक संबंधों को पीड़ा देता है और मानवता, इंसानियत व सद्भाव को कमजोर करता है।

विज्ञापन

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति अहंकार या सत्ता के दंभ में चलने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सेवा, त्याग, सहयोग और आदर की भावना से जुड़ी नैतिक पाठशाला है। राजनीति का उद्देश्य सर्व जाति और धर्म के लोगों को सामाजिक व राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोना, भाईचारा, प्रेम और विश्वास को मजबूत करना होना चाहिए। हर नेतृत्वकर्ता का यह पावन कर्तव्य है कि वह समाज को जोड़ने का कार्य करे, न कि विभाजित करने का। अंत में अंजनी सिंह ने पुनः सभी जनपदवासियों को नूतन वर्ष 2026 की अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के घर-आंगन में खुशहाली आए और सबका मंगल हो।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.