मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news anshika gupta brought glory to the city by getting success in ca exam

Chandauli News: अंशिका गुप्ता ने सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नगर का नाम किया रोशन.

"अंशिका गुप्ता ने बताया कि आज मेरा सीए फाइनल का रिजल्ट आया है। मैंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सीए फाइनल क्लियर कर लिया है। मेरे 332 मार्क्स आए हैं और मैं बहुत खुश हूं। मेरे माता पिता और गुरुजनो के आशीर्वाद से ये संभव हो पाया"

chandauli

7:15 PM, Nov 3, 2025

Share:

Chandauli News: अंशिका गुप्ता ने सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नगर का नाम किया रोशन.
logo

अपने माता-पिता के साथ अंशिका गुप्ता

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय के गल्ला मंडी निवासिनी अंशिका गुप्ता, पुत्री बृजेश गुप्ता, ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की अखिल भारतीय परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर नगर सहित जिले का नाम रोशन किया है। अंशिका की सफलता पर परिवार, मित्रों और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अंशिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत को दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने अंशिका की इस सफलता को जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। 

बृजेश गुप्ता के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अंशिका गुप्ता ने बताया कि आज मेरा सीए फाइनल का रिजल्ट आया है। मैंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सीए फाइनल क्लियर कर लिया है। मेरे 332 मार्क्स आए हैं और मैं बहुत खुश हूं। इस दौरान इकबाल अहमद, जितेंद्र गुप्ता, बिल्लू, रमेश पांडेय, संजय जायसवाल, कुंदन, कन्हैया, मोहनवाल, मुकीम खान, रमेश यादव, राकेश चौधरी और शुभ गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.