मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news ara sasaram tractor collides with memu passenger major accident averted

Chandauli News: आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर से टकराया ट्रैक्टर, टला बड़ा हादसा.

"रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से हमेशा सुरक्षित दूरी बनाए रखें और पैदल या वाहन से केवल अधिकृत समपार से ही ट्रैक पार करें। ट्रैक पार करते समय सभी संकेतों और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है"

chandauli

8:26 PM, Dec 23, 2025

Share:

Chandauli News: आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर से टकराया ट्रैक्टर, टला बड़ा हादसा.
logo

खेत में पड़ा ट्रेन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रैक्टर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार बड़े बाबू डीडीयू नगर. 

चंदौली। डीडीयू मंडल के आरा गढ़हनी सेक्शन में मंगलवार की सुबह ट्रेन संख्या 63369 आरा सासाराम मेमू पैसेंजर एक ट्रैक्टर से टकरा गई। घने कोहरे के बीच ट्रैक्टर चालक ने लगातार दी जा रही ट्रेन की सीटी को नजरअंदाज करते हुए अपराधपूर्ण तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास किया, जिससे यह घटना हुई। बताया गया कि जिस स्थान पर ट्रैक्टर से ट्रैक पार करने की कोशिश की गई, वह किसी भी प्रकार से अधिकृत समपार नहीं है। ऊंचाई चढ़कर जबरन ट्रैक पार करने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने न केवल अपनी, बल्कि ट्रेन में सवार यात्रियों की जान भी खतरे में डाल दी। रेलवे प्रशासन के अनुसार इस घटना के लिए ट्रैक्टर चालक पूरी तरह जिम्मेदार है।

Img

लोको पायलट की सूझबूझ और समय रहते लगाए गए आपात ब्रेक से बड़ा हादसा टल गया और चालक की जान बच सकी। घटना के बाद ट्रेन यात्रियों में स्थिति सामान्य बनी रही और किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। रेलवे इंजीनियरिंग टीम की त्वरित कार्रवाई से सुबह 10:18 बजे ट्रैक को साफ कर परिचालन बहाल कर दिया गया। वहीं आरपीएफ की तत्परता से ट्रैक्टर चालक का विवरण प्राप्त कर लिया गया है। चालक और वाहन मालिक की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन

Img

घटना की सूचना मिलते ही संबंधित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जबकि मंडल मुख्यालय से लगातार स्थिति की निगरानी की जाती रही। रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से हमेशा सुरक्षित दूरी बनाए रखें और पैदल या वाहन से केवल अधिकृत समपार से ही ट्रैक पार करें। ट्रैक पार करते समय सभी संकेतों और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.