Chandauli News: बाबा जागेश्वरनाथ धाम पर गंगाजल से भरा गया अरघा, क्षेत्र के कल्याण और सुख-समृद्धि की गई कामना.
"ग्रामीणों ने बताया कि वे हर वर्ष वाराणसी से लगभग 5100 लीटर गंगाजल लेकर आते हैं। पूजा-अर्चना पूर्ण होने के उपरांत “हर हर महादेव” के जयघोष के बीच बाबा जागेश्वरनाथ का अरघा भरा गया। आरती के साथ प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। महंत अनूप गिरी ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। क्षेत्र की शांति, सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण के लिए हर वर्ष गंगाजल से अरघा भरा जाता है"
chandauli
11:19 AM, Oct 5, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अम्बुज, शिकारगंज.
चंदौली। चकिया तहसील के हेतिमपुर गांव स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम पर शनिवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों द्वारा क्षेत्र के कल्याण एवं सुख-समृद्धि हेतु गंगाजल से अरघा भरा गया। धार्मिक उल्लास और आस्था से ओतप्रोत इस आयोजन में पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बताया जाता है कि बाबा जागेश्वरनाथ धाम पर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से विधि-विधान के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ रुद्राभिषेक दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। इस दौरान बेलपत्र, दूध, अगरबत्ती, शहद, भाग और पुष्प-मालाओं से विधिपूर्वक रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि वे हर वर्ष वाराणसी से लगभग 5100 लीटर गंगाजल लेकर आते हैं।
पूजा-अर्चना पूर्ण होने के उपरांत “हर हर महादेव” के जयघोष के बीच बाबा जागेश्वरनाथ का अरघा भरा गया। तत्पश्चात आरती के साथ प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। महंत अनूप गिरी ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। क्षेत्र की शांति, सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण के लिए हर वर्ष गंगाजल से अरघा भरा जाता है और यह आयोजन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न होता है।

मौके पर अरविंद सिंह, अभिषेक पांडे, रामभरोस जायसवाल, रमेश पांडे, जयप्रकाश पांडे, पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह, राजेश यादव, पारस पांडे, बलिराम सिंह, भुवनेश्वर विश्वकर्मा, संजय सोनी, कैलाश दुबे, प्रवीण सिंह, विवेक सिंह, चंद्रमा पांडे, राजू गिरी, दिनेश मोदनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।