Chandauli News: नहर में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी.
"इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक दृष्टि से युवक की मौत नहर में डूबने से प्रतीत होती है; पर स्थिति साफ होने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है"
chandauli
7:38 PM, Oct 19, 2025
Share:


नहर में युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के बनरसिया माइनर से बेन रजवाहा के बीच नहर में रविवार को एक बेरहमी से उतरा हुआ शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालवाकर उसकी शिनाख्त डेहरी खुर्द गांव निवासी कपीश पासवान, 22 वर्ष, के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चंदौली मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

डेहरी खुर्द निवासी मजदूर श्यामजी पासवान के पुत्र कपीश शनिवार शाम लगभग 5 बजे घर से निकला था, पर सुबह तक घर वापस नहीं आया। परिजन और रिश्तेदारों ने आसपास उसकी काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच बेन गांव के लोगों ने नहर में एक युवक का शव देखा और आस-पास के लोगों व पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकाला, इस दौरान मृतक के परिजन भी पहुंच गए और पहचान कपीश पासवान के रूप में हुई। पुत्र की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और लोग रोते-बिलखते मौके पर जमा हो गए। इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक दृष्टि से युवक की मौत नहर में डूबने से प्रतीत होती है; पर स्थिति साफ होने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।