मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news army soldier returning home suddenly disappears in the train marriage to take place in november family in shock

Chandauli News: घर लौट रहा सेना का जवान ट्रेन में अचानक हुआ गायब, नवंबर में होनी है शादी, सदमे में परिजन.

"परिजनों ने बताया कि माधव की शादी नवंबर में तय है। घर में माधव सिंह के शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। माधव सिंह के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है। रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द तलाश की मांग की है"

chandauli

11:13 AM, Nov 10, 2025

Share:

Chandauli News: घर लौट रहा सेना का जवान ट्रेन में अचानक हुआ गायब, नवंबर में होनी है शादी, सदमे में परिजन.
logo

लापता जवान

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के बुढेपुर निवासी सेना के इंजीनियरिंग कोर सर्विसेज, दिल्ली में तैनात माधव सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह, 6 नवंबर की रात अमृतसर जयनगर स्पेशल ट्रेन (04652) में सवार थे। उनका आरक्षण B6 कोच बर्थ नंबर 4 पर था, लेकिन यात्रा के दौरान वह रहस्यमय तौर पर गायब हो गए। परिजन संपर्क न मिलने पर खोजबीन करने लगे। बाद में घटना की सूचना GRP चारबाग, लखनऊ को दी गई और 08/11/2025 को GD नंबर 057 दर्ज किया गया। पुलिस CCTV फुटेज, कोच की तलाशी और यात्रियों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात कर रही है।

सेना एके जवान माधव सिंह के परिजनों ने बताया कि माधव की शादी नवंबर में तय है।  घर में माधव सिंह के शादी की तैयारियाँ चल रही थीं।  माधव सिंह के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है। रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द तलाश की मांग की है। परिवार ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास माधव के बारे में जानकारी हो तो निकटतम पुलिस स्टेशन या परिजनों को सूचित करें। पुलिस हर सम्भावित एंगल से जांच कर रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.