Chandauli News: घर लौट रहा सेना का जवान ट्रेन में अचानक हुआ गायब, नवंबर में होनी है शादी, सदमे में परिजन.
"परिजनों ने बताया कि माधव की शादी नवंबर में तय है। घर में माधव सिंह के शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। माधव सिंह के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है। रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द तलाश की मांग की है"
chandauli
11:13 AM, Nov 10, 2025
Share:


लापता जवान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के बुढेपुर निवासी सेना के इंजीनियरिंग कोर सर्विसेज, दिल्ली में तैनात माधव सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह, 6 नवंबर की रात अमृतसर जयनगर स्पेशल ट्रेन (04652) में सवार थे। उनका आरक्षण B6 कोच बर्थ नंबर 4 पर था, लेकिन यात्रा के दौरान वह रहस्यमय तौर पर गायब हो गए। परिजन संपर्क न मिलने पर खोजबीन करने लगे। बाद में घटना की सूचना GRP चारबाग, लखनऊ को दी गई और 08/11/2025 को GD नंबर 057 दर्ज किया गया। पुलिस CCTV फुटेज, कोच की तलाशी और यात्रियों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात कर रही है।
विज्ञापन
सेना एके जवान माधव सिंह के परिजनों ने बताया कि माधव की शादी नवंबर में तय है। घर में माधव सिंह के शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। माधव सिंह के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है। रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द तलाश की मांग की है। परिवार ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास माधव के बारे में जानकारी हो तो निकटतम पुलिस स्टेशन या परिजनों को सूचित करें। पुलिस हर सम्भावित एंगल से जांच कर रही है।
