Chandauli News: निर्माणाधीन पीपा पांटून पुल से टकराया क्रूजर, बड़ा हादसा होने से बचा.
"क्रज जहाज के टक्कर से पुल को भारी नुकसान पहुंचा है। पीपा का पांटून पुल हिलकर क्षतिग्रस्त हो गए। कम से कम 10 लोहे की रस्सी टूट गईं। लोहे के मोटे घटक (एंकरिंग/कनेक्टिंग रॉड) भी बुरी तरह से टेढ़े हो गए"
chandauli
9:46 PM, Nov 15, 2025
Share:


पालटून पुल से टकराया क्रूजर जहाज
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.चंदौली। टांडाकला गंगा घाट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब वाराणसी की तरफ से आ रहा क्रूज निर्माणाधीन पीपा पुल से टकरा गया। इस टक्कर के कारण लगभग तैयार हो चुका यह पुल तीन हिस्सों में बंट गया, जिससे रविवार को प्रस्तावित आवागमन की शुरुआत अब कम से कम चार दिन के लिए टाल दिया गया है।
घटना के संबंध में घाट दरोगा दीना सिंह ने जानकारी दी कि जब सरकारी जहाज टांडा कला घाट के पास पहुंचा, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और ब्रेक काम नहीं किया। तेज गति से जहाज सीधे पीपा पुल के बीच में जा टकराया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर पुल पर काम कर रहे सभी कर्मचारी तुरंत घबराकर भाग गए। देखते ही देखते पूरा पुल क्षतिग्रस्त होकर तीन अलग-अलग टुकड़ों में बंट गया।
इस जोरदार टक्कर से पुल को भारी नुकसान पहुंचा है। पीपा का पांटून पुल हिलकर क्षतिग्रस्त हो गए। कम से कम 10 लोहे की रस्सी टूट गईं। लोहे के मोटे घटक (एंकरिंग/कनेक्टिंग रॉड) भी बुरी तरह से टेढ़े हो गए।
विज्ञापन
