मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news arrested youth set the bike on fire the accused youth absconded from the spot

Chandauli News: मनबढ़ युवकों ने बाइक में लगाई आग, आरोपी युवक मौके से फरार.

"मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम यादव की तलाश में उसके घर व आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा"

chandauli

9:44 PM, Dec 25, 2025

Share:

Chandauli News: मनबढ़ युवकों ने बाइक में लगाई आग, आरोपी युवक मौके से फरार.
logo

जलती हुई मोटरसाइकिल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष पार्क स्थित सिटी कार्ड के पास गुरुवार देर शाम मनबढ़ युवकों ने एक युवक की बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Img

पीड़ित अमन गुप्ता, निवासी चतुभुजपुर ने बताया कि उसने शुभम यादव उर्फ जग्गू को करीब साढ़े सात हजार रुपये उधार दिए थे। गुरुवार की शाम शुभम यादव ने रुपये लौटाने के लिए उसे सुभाष पार्क के पास बुलाया था। अमन अपने मित्र शिवम कुमार के साथ मौके पर पहुंचा।

कुछ देर बाद शुभम यादव स्कूटी से अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक अमन के साथ मारपीट करने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसी दौरान आरोप है कि शुभम यादव और उसके साथियों ने अमन की बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित और उसके साथियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

Img

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम यादव की तलाश में उसके घर व आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.