Chandauli News: कार का शीशा तोड़कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए टप्पेबाज.
"मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी किए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है"
chandauli
9:35 PM, Dec 25, 2025
Share:


सड़क किनारे खड़ी कार का टुटा शीशा
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मोड़ के पास गुरुवार देर शाम टप्पेबाजों ने खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में आवश्यक कागजात समेत करीब 15 हजार रुपये नकद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बीच सड़क हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी मोहित गुप्ता पेशे से ठेकेदार हैं। उनका कार्यालय कैलाशपुरी मोड़ के सामने सड़क के दूसरी ओर स्थित है। गुरुवार देर शाम उनके पिता राजेश गुप्ता कार से कार्यालय पहुंचे थे और पास में ही वाहन खड़ा कर अंदर चले गए। इस दौरान उन्होंने अपना बैग कार में ही छोड़ दिया। काम निपटाकर लौटने पर जैसे ही उन्होंने कार का दरवाजा बंद किया, तो देखा कि पिछली सीट का शीशा टूटा हुआ है।जब बैग की ओर ध्यान गया तो वह कार से गायब मिला। इसके बाद तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई।
विज्ञापन
पीड़ित मोहित गुप्ता ने बताया कि बैग में जरूरी कागजात के साथ करीब 15 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी किए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
