मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the thieves broke the glass of the car and escaped with a bag full of money

Chandauli News: कार का शीशा तोड़कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए टप्पेबाज.

"मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी किए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है"

chandauli

9:35 PM, Dec 25, 2025

Share:

Chandauli News: कार का शीशा तोड़कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए टप्पेबाज.
logo

सड़क किनारे खड़ी कार का टुटा शीशा

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.  

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मोड़ के पास गुरुवार देर शाम टप्पेबाजों ने खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में आवश्यक कागजात समेत करीब 15 हजार रुपये नकद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बीच सड़क हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

Img

मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी मोहित गुप्ता पेशे से ठेकेदार हैं। उनका कार्यालय कैलाशपुरी मोड़ के सामने सड़क के दूसरी ओर स्थित है। गुरुवार देर शाम उनके पिता राजेश गुप्ता कार से कार्यालय पहुंचे थे और पास में ही वाहन खड़ा कर अंदर चले गए। इस दौरान उन्होंने अपना बैग कार में ही छोड़ दिया। काम निपटाकर लौटने पर जैसे ही उन्होंने कार का दरवाजा बंद किया, तो देखा कि पिछली सीट का शीशा टूटा हुआ है।जब बैग की ओर ध्यान गया तो वह कार से गायब मिला। इसके बाद तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई।


विज्ञापन

Img

पीड़ित मोहित गुप्ता ने बताया कि बैग में जरूरी कागजात के साथ करीब 15 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी किए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.