मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news ashala smuggler caught on the ganges bridge made in usa found in smugglers five pistols and five magazines

Chandauli News: गंगा पुल पर पकड़ा गया असलहा तस्कर, तस्कर के बैग में मिला मेड इन यूएसए पांच पिस्टल और पांच मैगजीन

"अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर आईपीएस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिहार के मुंगेर निवासी मोहम्मद गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से मेड इन यूएसए पांच पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं यह पिस्टल मुंगेर, बिहार से लाकर भदोही जिले के वीयगिरि पोखरा निवासी विनय शर्मा, को देना था। जिसके बदले प्रति पिस्टल 25 हजार रुपये मिलना था"

chandauli

8:14 PM, Sep 15, 2025

Share:

Chandauli News: गंगा पुल पर पकड़ा गया असलहा तस्कर, तस्कर के बैग में मिला मेड इन यूएसए पांच पिस्टल और पांच मैगजीन
logo

बरामद मेड इन यूएसए पांच पिस्टल और पांच मैगजीन

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। थाना बलुआ पुलिस, SOG और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस टीम ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से मेड इन यूएसए लिखा पांच पिस्टल और मैगजीन बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद गुड्डू बिहार के मुंगेर से असलहे की खेप लेकर भदोही सप्लाई देने जा रहा था। आरोपी को एक पिस्टल के बदले 25 हजार रुपये मिलने थे। पुलिस टीम असलहा तस्कर से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

Img

पुलिस लाइन में खुलासा करते एएसपी अनंत चंद्रशेखर

दरसअल बलुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर गंगा पूल के पास एसओजी/सर्विलांस सेल थाना बलुआ पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सैदपुर पुल पर कोले रंग के बैग, उसमें एक बैग में अवैध पिस्टल व मैग्जीन लेकर कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना कार्यवाही करते हुए संयुक्त पुलिस टीम सैदपुर पुल पर पहुंची और देखा कि संदिग्ध व्यक्ति बैग लिए हुए पुल पर खड़ा है। 

Img

बरामद मेड इन यूएसए पांच पिस्टल और पांच मैगजीन

विज्ञापन

पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद गुड्डु पुत्र सोहराब निवासी फलमण्डी, मुंगेर मिलेट्री बाजार, कोतवाली मुंगेर, बिहार के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से अवैध 05 विदेशी पिस्टल व 05 मैगजीन की बरामदगी की गई। थाना बलुआ पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 231/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया।

Img

पुलिस लाइन में खुलासा करते एएसपी अनंत चंद्रशेखर

पुलिस लाइन चंदौली में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर आईपीएस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिहार के मुंगेर निवासी मोहम्मद गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से मेड इन यूएसए पांच पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं यह पिस्टल मुंगेर, बिहार से लाकर भदोही जिले के वीयगिरि पोखरा निवासी विनय शर्मा, जिसका मोबाइल नंबर 8932094124 है, को देना था। जिसके बदले प्रति पिस्टल 25 हजार रुपये मिलना था। विनय शर्मा आगे लोगों को ऊँचे दामों पर बेच देता है, जिसमें मुझे भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.