मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news atal ji gave new heights to indian politics with his visionary leadership and ideas

Chandauli News: अटल जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और विचारों से दी भारतीय राजनीति नई ऊंचाइयां.

"विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और विचारों से भारतीय राजनीति को नई ऊँचाइयाँ दीं। उनका संपूर्ण जीवन देशसेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है"

chandauli

1:12 PM, Dec 31, 2025

Share:

Chandauli News: अटल जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और विचारों से दी भारतीय राजनीति नई ऊंचाइयां.
logo

सभा को संबोधित करते सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। विकास खंड धानापुर परिसर में मंगलवार को भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल बिहारी जनशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। सांसद भदोही डॉ. विनोद बिन्द ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी हम सभी के प्रेरणास्रोत थे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव राष्ट्र को दिशा देने वाला रहा है। अटल जी केवल नाम से ही नहीं, बल्कि अपने निर्णयों, विचारों और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण के कारण भी वास्तव में “अटल” थे।

Img

विधायक सुशील सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और विचारों से भारतीय राजनीति को नई ऊँचाइयाँ दीं। उनका संपूर्ण जीवन देशसेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर श्री ओंकार केशरी (पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, काशी क्षेत्र) विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

विज्ञापन

Img

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंदौली काशीनाथ सिंह, धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, सहित अनेक वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.