Chandauli News: मानव तस्करी के विरुद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान, यात्रियों को दी गई अहम जानकारी.
"टीम ने यात्रियों, अभिभावकों और रेलवे कर्मचारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने और तुरंत सूचना देने की अपील की। इसके लिए बीबीए टोल फ्री नंबर 1800-102-7222, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और आरपीएफ हेल्पलाइन 139 साझा किए गए"
chandauli
8:54 PM, Dec 12, 2025
Share:


डीडीयू जंक्शन पर मानव तस्करी के खिलाफ यात्रियों को जागरुक करते आरपीएफ और एनजीओ की टीम
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली । डीडीयू रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह मानव तस्करी के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (AVA), चाइल्ड हेल्पलाइन और बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया और पीएसबी हाल में यात्रियों को जागरूक किया।
अभियान के दौरान यात्रियों को मानव तस्करी के खतरों, रोकथाम के उपायों और बच्चों की सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। टीम ने यात्रियों, अभिभावकों और रेलवे कर्मचारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने और तुरंत सूचना देने की अपील की।
विज्ञापन
इसके लिए बीबीए टोल फ्री नंबर 1800-102-7222, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और आरपीएफ हेल्पलाइन 139 साझा किए गए। अभियान का उद्देश्य समाज में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना और कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों, को मानव तस्करी के खतरे से बचाना था।
जागरूकता कार्यक्रम में आरपीएफ एसआई राम नरेश राम, एसआई ए.के. मीना, एसआई अश्विनी कुमार, चाइल्डलाइन टीम से राधेश्याम, रंजना यादव, तथा बचपन बचाओ आंदोलन से चंदा गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
