Chandauli News: नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक.
"परिवहन विभाग द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम लोगों को सुरक्षित, जिम्मेदार और अनुशासित वाहन चालक बनने के लिए प्रेरित करता नजर आया।"
chandauli
8:18 PM, Jan 15, 2026
Share:


चकिया चंदौली तिराहे पर सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर (चंदौली).
चंदौली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर गुरुवार को परिवहन विभाग की ओर से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चकिया–चंदौली तिराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कलाकारों ने प्रभावी अभिनय के जरिए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव केवल यातायात नियमों का पालन करके ही संभव है। नाटक के माध्यम से यह भी समझाया गया कि 16 वर्ष से कम आयु में दोपहिया वाहन चलाना कानूनन अपराध है तथा अभिभावकों को 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए।
नुक्कड़ नाटक में दोपहिया वाहन चालकों और सवारियों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा कोहरे में फॉग लाइट का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। कलाकारों ने संदेश दिया कि यातायात नियमों का सम्मान करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस दौरान एआरटीओ सर्वेश गौतम सहित जितेंद्र सरोज, सौरभ और प्रतीक जोशी की सक्रिय सहभागिता रही। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम लोगों को सुरक्षित, जिम्मेदार और अनुशासित वाहन चालक बनने के लिए प्रेरित करता नजर आया।
विज्ञापन
